काशीपुर के कटोराताल चौकी क्षेत्र में छात्रा पर जानलेवा हमले के आरोपियों और उनके समर्थन में मोहल्ले में हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों को 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत देकर कोतवाली से ही छोड़ दिया। दरअसल, पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, कि जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपियों ने उनके घर के बाहर आकर ढोल-नगाड़े बजाकर आतिशबाजी की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खालसा मोहल्ला निवासी एक छात्रा अपनी बहन के साथ 12 फरवरी 2024 की शाम करीब सवा चार बजे मोहल्ला पक्काकोट में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान पक्काकोट बिजलीघर के पास मोहल्ला खालसा निवासी फरदीन, आकिब और उसके भाई साहिल ने अपने साथियों के साथ छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था। तब मौके पर मौजूद पर्यावरण मित्रों ने बड़ी मुश्किल से हमलावरों से छात्रा की जान बचाई थी।
इस मामले में छात्रा के पिता ने मुख्य आरोपी फरदीन, आकिब, साहिल समेत परिवार के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने फरदीन, रऊफ व आकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि अन्य की पहले ही अग्रिम जमानत हो गई थी।
धारदार हथियार से हमला कर हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपित आकिब और उसके भाई साहिल को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। जेल से छूटने के बाद दोनों आरोपितों का उनके परिजनों और उसके दोस्तों ने ढोल बजाकर और आतिशबाजी कर स्वागत किया था। बीते सोमवार रात सोशल मीडिया पर हुड़दंग का वीडियो भी वायरल हुआ, तो हिंदू संगठनों ने इस पर विरोध दर्ज कराया।
पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, कि 25 मई की रात जब वह अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे, तो ढोल-नगाड़ों की आवाज से उनकी आंख खुली। जब उन्होंने बाहर जाकर देखा, तो आरोपित आकिब और साहिल अपने दर्जनों साथियों के साथ ढोल बजाते हुए मजहबी नारे लगा रहे थे। आरोप है, कि कुछ देर बाद आकिब ने उनके घर की तरफ देखकर चेतावनी दी, “तुम्हारा बाप अब बाहर आ गया है, मुकदमे का फैसला कर लो, नहीं तो पूरे परिवार को खत्म करके जेल जाऊंगा।”
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल आशुतोष सिंह ने मीडिया को बताया, कि इस मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वीडियो में दिख रहे 12 युवकों को चिन्हित कर उन पर आचार संहिता उल्लंघन और दहशत फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
वहीं मोहल्ले के ही रऊफ, अरबाज खान, अनस, साहिल, सुभान, फैसल, आलम, अयान अली व वसीम हुसैन को पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद ने सभी आरोपियों को 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत देकर कोतवाली से ही छोड़ दिया। साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है, कि भविष्य में उपद्रव करने और माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी अभी जेल में है। बता दें, कि पुलिस ने आरोपित को सबक सिखाते हुए अतिक्रमण कर बने उसके घर पर बुलडोजर चलाया था।