केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सोमवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। बता दें, कि विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद रिक्त हुई केदारनाथ सीट पर बुधवार 20 नवंबर को वोटिंग और 23 को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने जानकारी दी, कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 90,875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया, कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
बता दें, कि इस वर्ष 9 जुलाई को केदारनाथ से विधायक शैलारानी रावत के निधन बाद यह सीट खाली हो गई थी। 15 अक्तूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 22 से 29 अक्तूबर तक नामांकन प्रकिया के तहत 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उक्रांद से डॉ आशुतोष भंडारी के अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। गौरतलब है, कि बद्रीनाथ सीट पर हुए चुनाव के बाद सभी की निगाहें केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हुई है।
भाजपा के लिए केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। वहीं कांग्रेस इस चुनाव को जीतकर अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करना चाहती है। फिलहाल केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है, ऐसे में अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा, कि कौन सी पार्टी मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहेगी।