केदारनाथ यात्रा में तीर्थ यात्रियों से हेलीकॉप्टर के टिकट बुक कराने के नाम पर जालसाज ने यात्री से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुलिये और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 10 मई को महाराष्ट्र से बाबा केदार के दर्शन करने आये तीर्थयात्री रामभाऊ चोगले पुत्र रामभाऊ काया चोगलेे, निवासी ठाणे महाराष्ट्र ने फाटा पुलिस चौकी में शिकायत दी थी,कि उन्हें फाटा में एक शख्स मिला, जिसने अपना नाम आशीष चौधरी बताया। आरोपी ने उन्हें बताया, कि वह उन्हें हेलीकॉटर के जरिये से केदारनाथ धाम पंहुचा देगा।
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) May 14, 2023
आरोपी ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचाने व दर्शन कराने के नाम पर पीड़ित से आठ टिकटों के बदले एक लाख रुपयों की मांग की, जो उन्होंने उसे दे दिए। इसके बाद आरोपित ने उन्हें वहीं रुकने को कहा और स्वयं टिकटों के इंतजाम की बात कहकर वहां से निकल गया। बहुत देर तक प्रतीक्षा करने के बाद भी जब आरोपित ने टिकट उपलब्ध नहीं कराये और ना ही दी गई धनराशि वापस की और कुछ देर बाद अपना नंबर भी बंद कर दिया।
अपने साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने गुप्तकाशी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कराया, तो उसकी लोकेशन रुद्रप्रयाग के शेरसी के पास मिली। पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने मीडिया को जानकारी दी, कि विवेचना के दौरान गुप्तकाशी व फाटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष चौधरी, निवासी दत्तवाड़ी, महासोवा चौका, सिहंगढ़ रोड, थाना पुणे को फाटा-शेरसी से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है, कि इस बार चारधाम यात्रा में राज्य सरकार ने हेली सेवा के टिकट बुक करने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौंपी है, लेकिन जानकारी के आभाव में तीर्थयात्री ठगो के चक्कर में फंस कर जालसाजी का शिकार हो रहे है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने तीर्थयात्रियों से अपील की है, कि अगर वह हेली सेवा से टिकट बुक करवाना चाहते है, तो आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट बुक करवाए।