केदार घाटी में MI-17 हेलिकॉप्टर से रिपेयरिंग के लिए लिफ्ट किया जा रहा क्रिस्टल कंपनी का हेलीकॉप्टर थारु कैंप के पास वायर टूटने से नीचे नदी में जा गिरा। दरअसल, हेलिकॉप्टर को तकनीकी मरम्मत के लिए वायु सेना के एमआई- 17 हेलिकॉप्टर की सहायता से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान एमआई-17 का हवा में संतुलन बिगड़ने के कारण पायलट ने खतरे को भांपते हुए हेलीकॉप्टर को घाटी में ड्रॉप कर दिया।
केदारनाथ से सेना का खराब केस्ट्रल हेलीकॉप्टर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाने के दौरान छिटक कर गिर गया। हेलीकॉप्टर का मलबा जगह-जगह बिखर गया है। #kedarnath #mi17 pic.twitter.com/zZr9L9ozmo
— Neha Bohra (@neha_suyal) August 31, 2024
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने मीडिया को बताया, कि 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। उन्होंने बताया, कि शनिवार को हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी।
Uttarakhand | A helicopter which was being airlifted by Mi-17 aircraft to Gauchar airstrip for repair work, crashes in Kedarnath. The helicopter which was being airlifted had to make an emergency landing due to a technical fault on 24th May 2024.
District Tourism Officer Rahul… pic.twitter.com/NXmkVS6mJa
— ANI (@ANI) August 31, 2024
पर्यटन अधिकारी ने बताया, कि सुबह लगभग सात बजे वायु सेना के एमआई- 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।
उन्होंने बताया, कि हेली में कोई यात्री या समान नहीं था। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है, कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का मुआयना किया।