केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार (25 अप्रैल 2023) को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए गए है। ग्रीष्मकाल में कपाट खुलने के शुभ अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को 35 क्विंटल पुष्पों से सजाया गया। कपाट खुलने के पहले दिन करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने धाम में दर्शन किये। इस अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं, गायक रूप कुमार राठौर और सुनाली राठौर ने इस दौरान सुंदर भजन प्रस्तुति दी।
श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद सर्वप्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। रावल भीमाशंकर लिंग व पुजारी शिवलिंग एवं धर्माचार्यों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा केदार के दर्शन किये।
आज केदारनाथ धाम पहुँचकर कपाटोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बाबा केदार की पहली पूजा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नाम से की गई व इसके उपरांत स्वयं भी बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/0E7GkKN1EI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 25, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुबह कपाट खुलने के समय केदारनाथ धाम पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम होने के चलते वे धाम नहीं पहुंच पाए। हालांकि मौसम ठीक होते ही सीएम धामी केदारनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख समृद्धि का आशीर्वाद बाबा केदार से मांगा।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा, कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी मूलभूत व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा, कि सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले, इसके लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सीएम धामी ने कहा, कि इस बार चारधाम यात्रा में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।