देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हिन्दू समाज के त्योहारों के अवसर से पूर्व दिल्ली में पटाखों के भंडारण, उपयोग और बिक्री तक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। केजरीवाल ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर इस साल भी दिल्ली में दिवाली के अवसर पर किसी भी तरह के पटाखे जलाने और फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्विवटर पर ट्वीट करते हुए दिल्ली में पटाखों के प्रतिबंध की सूचना शेयर की है। केजरीवाल ने कहा, कि देश की राजधानी दिल्ली एक लंबे वक्त से प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। विगत 3 वर्षो से दिवाली के वक्त दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
गौरतलब है, कि देश राजधानी दिल्ली में होने वाले भारी वायु प्रदूषण के अन्य कारण भी है, जैसे सड़कों में चलने वाले वाहन भारी मात्रा में प्रदुषण के जिम्मेदार है। इसके साथ की दिल्ली की भौगोलिक स्थिति एवं पडोसी राज्यों द्वारा एक जलाई जाने वाली पराली भी वायु प्रदुषण का एक महत्वपूर्ण कारण है।
दिल्ली-एनसीआर में विशेष तौर पर सर्दियों के मौसम में वायु गुणवत्ता का ग्राफ खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाता है। जानकारी के लिए बता दे, कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिवाली के अवसर पर पिछले साल भी दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री एवं इसके उपयोग पर केजरीवाल सरकार ने प्रतिबंध लगाया था। हालॉंकि दिवाली के रात प्रतिबंधों के बाद भी लोगो ने जमकर पटाखे फोड़े थे।