केरल के एर्नाकुलम में रविवार (29 अक्टूबर, 2023) की सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस विस्फोट में एक की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे है। इस विस्फोट को आतंकी वारदात के तौर पर देखा जा रहा है। यह धमाका कोच्चि के कलामस्सेरी क्षेत्र में एक कन्वेंशन सेंटर में चल रही यहोवा की प्रार्थना सभा में हुआ है। कन्वेंशन सेंटर में लगभग दो हजार के करीब लोग उपस्थित थे। केरल में हाई अलर्ट है। धमाके की जाँच के लिए NIA टीम केरल पहुंच गई है।
केरल के एर्नाकुलम विस्फोट मामले में मौके पर पहुंची एनआईए की टीम#Kerala #KeralaBlast #KeralaBlasts pic.twitter.com/LHWLTpq4O8
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 29, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून एवं व्यवस्था एमआर अजित कुमार ने जानकारी दी है, कि विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम से केरल धमाके पर बात की है। प्रशासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। घटना के संबंध में विवरण इक्कठा किये जा रहे है। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी अधिकारी मौजूद है। हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए, जिनमें एक की मौत हो गई और 36 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय ये धमाके हुए, उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय से जुड़े यहोवा विटनेस के लोगों की प्रार्थना आयोजित की जा रही थी।
One dead & 23 injured. It's suspected to be a terrorist attack that took place at Christian convention centre in Kalamassery in the Ernakulam district of Kerala.
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) October 29, 2023
बता दें, कि यहोवा विटनेस (Jehovah’s Witnesses) ईसाई धर्म का एक पंथ है, जिसकी धार्मिक मान्यताएँ मुख्यधारा की ईसाईयत से थोड़ी भिन्न होती हैं। वैश्विक स्तर पर इसके कई कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। इसमें भाग लेने वाले लोगों की संख्या भी काफी होती है। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से बाइबल-आधारित बातचीत, नाटक और उनके प्रचार कार्य के वीडियो शामिल होते है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एर्नाकुलम के एक कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय के पेंटेकोस्टल समूह द्वारा तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। आज इस प्रार्थना सभा का अंतिम दिन था। प्रातः सभा शुरू होने के कुछ ही पलों बाद ही तीन धमाके हुए। NIA कोच्चि टीम फोरेंसिक स्पेशलिस्ट घटनास्थल पर पहुंचकर ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटकों की प्रकृति की जांच कर रही है।