केजीएफ 2′ के प्रति लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है, फिल्म के रिलीज होते ही रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर इतिहास रच दिया है। केजीएफ: चैप्टर 2 के मेकर्स ने ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ एक नया पोस्टर जारी कर पहले दिन 134.50 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की घोषणा की है। चार भारतीय भाषाओं में डब इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘केजीएफ चैप्टर 2’ कन्नड़ फिल्म जगत के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।
‘KGF2’ DAY 1: ₹ 134.50 CR… #KGF2 has smashed ALL RECORDS on Day 1… Grosses ₹ 134.50 cr Gross BOC [#India biz; ALL versions]… OFFICIAL POSTER ANNOUNCEMENT… pic.twitter.com/ZB0NVJMKBR
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2022
केजीएफ 2’ के सिनेमाघरों में रिलीज के बाद, दिग्गज निर्देशक राजामौली की फिल्म आरआरआर को कांटे की टक्कर मिल रही है। फिल्म की कमाई में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, ‘आरआरआर’ ने हिंदी में अब तक कुल 243.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को 5 करोड़, शनिवार को 7.50 करोड़, रविवार को 10.50 करोड़, सोमवार को 3.50 करोड़, मंगलवार को 3 करोड़ और बुधवार को 2.70 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि बीते गुरवार को फिल्म का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 करोड़ की कमाई का रहा।
#RRR packs a SOLID TOTAL in Week 3… Inches closer to ₹ 250 cr… [Week 3] Fri 5 cr, Sat 7.50 cr, Sun 10.50 cr, Mon 3.50 cr, Tue 3 cr, Wed 2.70 cr, Thu 3 cr [benefitted due to holiday]. Total: ₹ 243.79 cr. #India biz… #Hindi verdict: SUPER-HIT. pic.twitter.com/p1NHqXpUXs
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2022
उल्लेखनीय है, कि साल 2018 में रिलीज केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुनाफा बटोरा था, और फिल्म को मिली तगड़ी माउथ पब्लिसिटी के कारण दूसरे पार्ट के लिए दर्शकों के बीच भारी उत्साह था। केजीएफ चैप्टर 2 ने रिलीज के पहले ही दिन ही केजीएफ चैप्टर वन के लाइफटाइम कमाई को पछाड़ दिया है। केजीएफ वन का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.09 करोड़ रुपये हैं। यश स्टारर इस फिल्म ने कोरोना आपदाकाल के बाद 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब दर्शक इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। जानकारी के लिए बता दें, फिल्म केजीएफ: चैप्टर 1 अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। ओटीटी के अलावा फिल्म को छोटे पर्दे पर भी रिलीज किए जाने की तैयार की जा रही है।
फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के सैटेलाइट राइट्स ‘जी’ को बेच दिए है। फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी तमिल, जी तेलुगू, जी कन्नड़ और जी केरलम पर होगा, जबकि फिल्म का हिंदी संस्करण का वर्ल्ड प्रीमियर सोनी मैक्स पर किया जायेगा। बताया जा रहा है, कि केजीएफ: चैप्टर पार्ट 2. के सिनेमाघरों में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज किया जायेगा, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।