बिहार में पटना के रहने वाले खान सर ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म की दुनिया के जाने माने शिक्षक है। उनके चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर के सोशल मीडिया पर लगभग 1.45 करोड़ फॉलोवर्स है। सामान्य ज्ञान और वर्तमान देशकाल की स्थितियों पर विश्लेषण और ज्ञान देने वाले खान सर फिलहाल छात्रों को उकसाने के मामले में ‘फरार’ चल रहे है।
26 जनवरी बुधवार को भड़की थी हिंसा
उल्लेखनीय है, कि प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बिहार में आंदोलनकारी छात्रों ने 26 जनवरी (बुधवार) को हिंसक प्रदर्शन कर जमकर उत्पात मचाया था। इस मामले में पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को उकसाने और भड़काने के आरोप में पटना के छह कोचिंग संस्थानों पर मुक़दमा दर्ज किया था। इन कोचिंग संस्थानों में से एक संस्थान को खान सर संचालित करते है।
छात्रों ने भड़काने वालो में खान सर का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद से खान सर लापता है, और उनके सभी फोन नंबर भी बंद चल रहे है। उनके पटना स्थित कोचिंग संस्थान पर भी ताला लटका हुआ है। पुलिस ने दावा किया है, कि पटना में राजेंद्र टर्मिनल पर उत्पात मचाने वाले चार उपद्रवी छात्रों ने कोचिंग सेंटर वाले खान सर का नाम भड़काने वालों लोगो में लिया है। पुलिस ने मुकदमे में खान सर, नवीन सर,गगन प्रताप सर, एसके झा सर, अमरनाथ सर और गोपाल वर्मा सर को नामजद किया है।
आंदोलनकारी छात्रों को उकसाया
RRB-NTPC की प्रतियोगी परीक्षा के परिणामों पर उठे सवालों के बाद बिहार में हिंसक प्रदर्शन होने लगे थे। इसके बाद खान सर का परीक्षा परिणाम को लेकर दिए एक विश्लेषण का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। इस वीडियो में खान सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा छात्रों को RRB – NTPC परीक्षा परिणाम में कथित धांधली और अपने हक के लिए लड़ने और आंदोलन करने के तरीके विस्तार से समझा रहे है। इसके बाद प्रशासन ने वीडियो को भड़काऊ मानते हुए खान सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
लापता खान सर ने जारी किया नया वीडियो
पुलिस के मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद फरार चल रहे खान सर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खान सर आंदोलनकारी छात्रों से 28 जनवरी 2022 को किसी भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील कर रहे है। इस वीडियो में वे छात्रों को कह रहे है, छात्रों की माँगों का सरकार द्वारा समाधान हो चुका है। अब छात्रों के नाम पर दूसरे भी उपद्रव कर सकते है, जिसका परिणाम अंततः छात्रों को ही भुगतना पड़ेगा।
खान सर ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, बोलें- अब शांत हो जाएगा RRB NTPC अभ्यर्थियों का आंदोलन..!#khansirpatna #khansir #rrbntpc @KhansirOfficial @khansirpatna pic.twitter.com/mbwG1cExM9
— Varun Jha (@Varundev317) January 26, 2022
गलती आरआरबी की तरफ से हुई
वीडियो में खान सर बता रहे है, कि यह गलती रेलमंत्री अथवा प्रधानमंत्री की ओर से नहीं हुई थी, बल्कि यह गड़बड़ी आरआरबी की तरफ से हुई थी। आरआरबी को इतनी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा करवाने के लिए कोई कंपनी जल्दी नहीं मिल रही थी। इस दौरान कुछ लोग बोल रहे है, कि कुछ राज्यों में चुनाव है, इसलिए ऐसा हो रहा है। खान सर ने कहा, कि जब छात्र आंदोलन करेगा, तो उसकी आड़ में अन्य असामाजिक तत्व हिंसा और उपद्रव फैलाएंगे। गौरतलब है, कि इस मुद्दे पर आज शुक्रवार को विपक्षी दलों ने बिहार बंद का ऐलान कर रखा है।