देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित भर्तला गाँव में हज हाउस बनवाने के लिए जमीनें आवंटित किये जाने के बाद इसके विरोध में लगातार सुर उठाने लगे थे। इसी कड़ी में लगभग 360 गाँवों की खाप पंचायतों ने सख्त रुख अपनाते हुए सीधे तौर सख्त चेतावनी देते हुए कहा है, कि हिंदू जनसंख्या बहुल इलाके के बीच हज हाउस का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अब इस मामले में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी खाप पंचायतों के समर्थन में उतर गए है।
हिन्दू आबादी के बीच में आवंटित हज हाउस जमीन मामले के सम्बन्ध में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए भाजपा दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, कि दिल्ली में बच्चो के लिए स्कूल, कॉलेज औऱ चिकित्सालय के लिए स्थान नहीं बचा है, और केजरीवाल सरकार ने द्वारका सेक्टर-22 में स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद भी बिना मंजूरी के मुस्लिमों के लिए हज हाउस के लिए जमीन दे दी है।
ऑप इंडिया कि एक रिपोर्ट के अनुसार हज हाउस मामले को लेकर लगभग 28 गाँवों की खाप पंचायतों के प्रमुख राकेश नंबरदार ने कहा है, कि इसी वर्ष अगस्त माह में सभी गाँवों की एक पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें तकरीबन 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। खाप पंचायत की बैठक में जनसमूह के साथ चर्चा के बाद लिए गए फैसले में हज हाउस को आवंटित जमीन को वापस लेने की माँग की गई थी।
उस वक्त खाप पंचायतों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को उनकी माँगें नहीं मानने की स्थिति में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। हालाँकि, खाप पंचायतों की इस माँग को दिल्ली सरकार ने सुनकर अनसुना कर दिया था। इसके बाद दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा खाप पंचायतो से बातकर उनकी मदद का आश्वासन दिया और इस मामले को केंद्र सरकार तक पहुँचाया। भाजपा दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, कि हज हाउस के लिए वक्फ बोर्ड के पास दिल्ली में बहुत सारी जमीन पड़ी है, वे जहा चाहे, वहां हज हाउस बनवा ले।
Met a delegation led by @BJP4Delhi President Sh @adeshguptabjp Ji in my office today. @dineshpratapbjp pic.twitter.com/dDzicwD9vf
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 16, 2021
हज हाउस के निर्माण के लिए आवंटित जमीन विवाद के प्रकरण को लेकर खाप पंचायतों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर इस मामले की जानकारी स्वयं केंद्रीय मंत्री को दी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा ट्वीट कर इस संबंध ज्ञापन प्राप्त होने की बात बताई है। खाप पंचायतों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें पूर्ण सहायता का भरोसा दिया है।