आईपीएल 2022 के 14वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 16 ओवर में ही पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पैट कमिंस ने आक्रामक पारी खेलकर केकेआर को जीत दिलाई, उन्होंने 15 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए, जिनमें चार चौके और 6 छक्के शामिल है।
?? VICTORY FOR THE KNIGHTS! Pat Cummins's magical innings drives KKR to the victory and to the top of the points table!
? This is the first time a team chasing has won at the MCA this season!
? IPL • #MIvKKR #KKRvMI #IPL #IPL2022 #TATAIPL #BharatArmy pic.twitter.com/vD81FTb9Lb
— The Bharat Army (@thebharatarmy) April 6, 2022
उल्लेखनीय है, कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक अपने 4 मैचों में से तीन मैच जीत चुकी है। पिछले मैच में उसने पंजाब किंग्स को हराया था। वहीं, पांच बार की विजेता मुंबई इस सीजन में अपने तीनो मैच हार चुकी है। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। अजिंक्य रहाणे 11 गेंद पर 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के हाथो आउट हो गए और इसके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान श्रेयस अय्यर भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। श्रेयस अय्यर को 10 रन के स्कोर पर डेनियल सैम्स ने आउट किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13वें ओवर तक चार विकेट खोकर 100 रन किसी तरह पूरे किये। उस वक्त केकेआर को आखिरी के 7 ओवर में 61 रन बनाने थे। 14वें ओवर में मिल्स ने आंद्रे रसेल को आउट कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद अंतिम के पांच ओवर में टीम को 35 रनों की जरुरत थी, ऐसे समय पर वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस क्रीज पर थे। पेट कमिंस 15 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 41 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली।
आईपीएल 2022 के 14वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। छह के मामूली स्कोर पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उमेश यादव ने पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच 30 गेंदों पर 39 रन की अहम साझेदारी हुई। वही सीजन का पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाये। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 27 गेंदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली। केकेआर टीम की ओर से पैट कमिंस ने दो विकेट लिए, जबकि उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।
उल्लेखनीय है, कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली है। इस मामले में पैट कमिंस ने केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार (छह अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया। वही केएल राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था। कमिंस ने 15 गेंद की पारी में चार चौके और छह छक्के कि मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने डैनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाए।
FASTEST HALF CENTURIES IN #IPL :
14 balls- #KLRahul vs DC 2018 ⁰14 balls – #PatCummins vs MI 2022 ⁰15 balls #YusufPathan vs SRH 2014 ⁰15 balls – #SunilNarine vs RCB 2017
3 of these 4 fastest fifties came from #KKR players. #KKRvsMI #IPL2022
— AAVISHKAR (@aavishhkar) April 6, 2022