कर्नाटक के विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर के रूप में नियुक्त होने वाली केएन रेणुका पुजार पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं। इस महीने के आरंभ में विजयनगर श्री कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय के नंदीहल्ली परिसर (पीजी सेंटर) में उन्हें कन्नड़ विभाग में गेस्ट लेक्चरर के रूप में नियुक्त किया गया। बता दें, कि रेणुका ने कन्नड़ में स्नातकोत्तर की शिक्षा पूरी की है।
मीडिया से बातचीत करते हुए रेणुका ने बताया, “मैं बेहद खुश हूँ। बहुत संघर्षो के पश्चात् मैं इस मुकाम तक पहुंची। मेरी इस यात्रा में यूनिवर्सिटी ने मेरी बहुत सहायता की। मैंने 2018 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और 2017 में मैं ट्रांसजेंडर बन गई। वर्ष 2022 में अपना एमए पूरा करने के बाद अब मैं गेस्ट लेक्चरर के रूप में कार्यरत हूँ।”
With her appointment to Vijayanagara Sri Krishnadevaraya University, 27-year-old KN Renuka Pujar has likely become the first transgender person to be appointed as a guest lecturer at a university in Karnataka.#KNRenukaPujar #Karnataka #Transgenderhttps://t.co/6VoPmN1fpq
— Salar News (@EnglishSalar) December 28, 2024
उन्होंने बताया, कि उनके माता-पिता ने जीवन के प्रत्येक मोड़ पर समर्थन किया। रेणुका ने बताया, कि उनका परिवार धरतीपुत्र किसान पृष्ठभूमि से आता है और उनके माता-पिता ने उन्हें जीवन में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। रेणुका ने आगे बताया, “मुझे पढ़ना बेहद पसंद है और मैं पीएचडी करके प्रोफेसर बनना चाहती हूं। मैं चाहती हूं, कि सभी ट्रांसजेंडर भी उच्च शिक्षा प्राप्त करें।”
बता दें, कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, विज्ञप्ति जारी होने के बाद पद के लिए 30 आवेदकों में से रेणुका पुजार को उनकी योग्यता, अच्छे अंकों और उनके व्याख्यान के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण चुना गया। उनकी नियुक्ति को एक मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि यह कर्नाटक राज्य के लिए पहली बार होने वाली नियुक्ति है।