यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला प्रकरण सामने आया है। शहर के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में शादी के जश्न के दौरान रसगुल्ले को लेकर हुई झड़प में चली चाकूबाजी में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी, कि बीते बुधवार देर रात आगरा में एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के कारोबारी वकार के बेटों जावेद और राशिद का निकाह हो रहा था। उन्होंने बताया, कि निकाह से पहले ही रात की दावत के दौरान मेहमानों में रसगुल्ले को लेकर कुछ विवाद हो गया और धीरे-धीरे बात इतनी ज्यादा बढ़ गई, कि किसी ने चाकू निकाल लिया और उससे लोगों पर वार करने लगा।
आगरा
➡बारात की दावत में मिठाई को लेकर मारपीट
➡मैरिज होम में हुई जमकर मारपीट, चाकूबाजी
➡कई घायल,एक युवक की चाकू लगने से मौत
➡घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया
➡थाना एत्मादपुर क्षेत्र के कस्बे का मामला।#Agra pic.twitter.com/1Z1uWOyOyT
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 27, 2022
पुलिस के अनुसार, कि बारात को जब खाने के दौरान रसगुल्ले दिए जा रहे थे , तब एक बाराती ने एक से ज्यादा रसगुल्ले मांगे, तो काउंटर पर खड़े युवक ने इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, और मामला इतना बढ़ गया, कि रसगुल्लों के लिए चाकू निकल आए। इसके बाद शादी समारोह में जमकर चाकूबाजी हुई, कांटे चले और कुर्सियां फेंक-फेंककर एक दूसरे को मारी जाने लगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस चाकूबाजी की घटना में बरात में आए 20 साल के सनी पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया। आगरा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने जाकारी दी, कि रसगुल्ले को लेकर हुए हंगामे और चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया, कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और इसमें फॉरेंसिक टीम की भी सहायता ली जा रही है।