भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में दिए गए कथित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों प्रवासियों पर कुवैत सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। कुवैत सरकार ने ऐसे प्रवासी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने और उनको वापस उनके मुल्क भेजने का आदेश जारी किया है। कुवैत की सरकार ने अपने बयान में कहा है, कि कुवैत में सभी प्रवासियों को कानूनों का सम्मान करना चाहिए और किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेना चाहिए।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अरब टाइम्स ऑनलाइन ने लिखा है, कि इन प्रदर्शनकारियों ने मुल्क के कानूनों और नियमों का उल्लंघन किया है। बता दें, कुवैत के कानून के हिसाब से मुल्क में प्रवासी शख्स धरना अथवा विरोध प्रदर्शन का आयोजन नहीं कर सकते है। इस न्यूज के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संयोजक जे नंदकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि कुवैत में प्रदर्शन करने वाले प्रवासी भारतीयों को भारत भेजा जाएगा।
Kuwait :
Govt of Kuwait decided to deport Indians who conducted protest rally in Faraheel city of Kuwait against Prophet remarks by Nupur Sharma. Their Visa will be cancelled permanently and will be deported to India.
https://t.co/1jhOnKCMWv— J Nandakumar (@kumarnandaj) June 12, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत सरकार ने पुलिस को प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार करने के बाद निर्वासन केंद्र भेजने के निर्देश दिए है। जहाँ से उन्हें उनके संबंधित देशों में भेज दिया जाएगा। इसके अलावा उन पर भविष्य में कुवैत में प्रवेश करने पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। बता दें, बीते शुक्रवार (10 जून 2022) को जुमे की नमाज के बाद कुवैत के फहील इलाके के प्रवासियों ने भारत विरोधी प्रदर्शन का आयोजन किया था। बताया जा रहा है, कि भारत विरोधी प्रदर्शन में प्रवासी भारतीय, बंगलादेशी और पाकिस्तान के नागरिक शामिल थे।
इस मुद्दे पर इससे पहले UAE स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने 24 मई 2022 को एक बयान जारी कर अपने मुल्क के नागरिकों से कहा था, कि अरब देशों में विरोध करना कानूनी अपराध है। यदि कोई पाकिस्तानी इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन में शामिल होता है, तो उसे UAE के कानून के अंतर्गत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसलिए इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों से बचने की कोशिश करें।
— Pakistan Embassy UAE (@PakinUAE_) May 24, 2022