राजस्थान रोडवेज की बस के परिचालक द्वारा हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगने के मामले ने इतना ज्यादा तूल पकड़ लिया है, कि दोनों राज्यों की ट्रैफिक पुलिस आमने-सामने की स्थिति में आ गई है। कंडक्टर द्वारा महिला सिपाही से टिकट के 50 रूपये मांगे जाने से नाराज हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे। इसके परिणामस्वरूप आज रविवार को राजस्थान पुलिस ने भी रोडवेज डिपो पर आई हरियाणा रोडवेज की हर बस का भारी चालान बना दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान की रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा कर रही हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल का टिकट काटना राजस्थान रोडवेज को इतना भारी पड़ गया, कि शनिवार को हरियाणा में 90 राजस्थान रोडवेज बसों के बड़े-बड़े चालान काट दिए गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए राजस्थान में हरियाणा रोडवेज के चालान काटने शुरू कर दिए गए।
बताया जा रहा है, कि अकेले जयपुर बस अड्डे पर ही हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काट दिए गए। इनमें 9 बसों के चालान सिंधी कैंप पर हुए और बाकी 17 बसों के चालान सड़वा मोड़ पर काटे गए है। यह मामला 23 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जब राजस्थान रोडवेज से यात्रा कर रही हरियाणा पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को बस कंडक्टर ने टिकट लेने के लिए कहा।
इस पर महिला कांस्टेबल ने स्वयं को स्टाफ बताते हुए टिकट कटवाने से साफ मना कर दिया। इस पर कंडक्टर ने कहा, कि टिकट कटवाना ही होगा, यहां कोई स्टाफ नहीं चलता। इस पर महिला कांस्टेबल जिद पर अड़ गई और कहा, कि हरियाणा में चलता है, मैं टिकट नहीं लूंगी। लेडी कांस्टेबल ने यहां तक कह दिया, कि ‘अगर बस को थाने ले चलना है, तो ले चलो। मैं किसी हाल में ना तो किराया दूंगी, ना ही बस से नीचे उतरूंगी।’
इसके बाद विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया, कि कंडक्टर ने बीच रास्ते पर गाड़ी रोक दी। मामला सुलझता न देख बस में सवार एक सहयात्री ने अपनी जेब से पैसा खर्च कर महिला कांस्टेबल का टिकट बनवाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kalesh inside Bus b/w a Conductor and Woman Constable (When the conductor asked a woman constable of Haryana Police travelling in a Rajasthan Roadways bus to pay for the ticket, the constable refused to pay)
pic.twitter.com/Wi9aqhGENQ— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 26, 2024
हरियाणा के पुलिस विभाग ने इस मामले पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए बीते शनिवार को हरियाणा पहुंची राजस्थान रोडवेज की बसों के बड़े-बड़े चालाना काटने शुरू कर दिए। जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस की इस कार्रवाई का जवाब देते हुए राजस्थान की पुलिस ने भी हरियाणा से आने वाली बसों के चालान काटने शुरू किए, तो सड़कों पर हरियाणा रोडवेज बसों की लंबी लाइन लग गई।
राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने इस मामले पर कहा, कि हमारे परिचालक की कोई गलती नहीं थी। हमने हरियाणा को मौखिक रूप से इसके बारे में जानकारी दे दी है। अब लिखित रूप से भी अपनी बात भिजवा देंगे। हरियाणा पुलिस ने बिना वजह ही राजस्थान रोडवज के चालान बनाए है।