भारत सरकार द्वारा कारोबार और निवेश के आधार पर व्यवसाय व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को नयी श्रेणी की परिभाषा के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के व्यापारियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
जहां पहले M.S.M.E का लाभ लेने वालों को पचीस लाख की सीमा निर्धारित थी वही अब इसे बड़ा कर एक करोड कर दिया गया है। इससे तकरीबन 99% सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग इस नई श्रेणी के तहत आ जायेगे इससे उद्यमियों को अधिक फायदा होने की संभावना है।
पहले श्रेणी बदल जाने से लाभ खोने का भय के कारण व्यापारी उद्योग का विस्तार नहीं कर पाते थे। परन्तु अब इस क्षेत्र में अधिक संभावनाएं प्रबल होंगी।
केंद्र सरकार से M.S.M.E के लिए मिलने वाले लाभ को प्राप्त करने के लिए व्यवसायियो ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मोदी सरकार का यह नया फैसला एक जुलाई से लागू हो जाएगा।