मध्य प्रदेश के सीहोर जनपद से तीन सहेलियों का जहरीला पदार्थ खाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि तीनों लड़कियाँ अपने हाथ में सल्फास की दर्जनों गोलियाँ लिए हुए है, और बाय-बाय करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं आत्महत्या करने से पहले तीनों सहेलियों को मुस्कुराते हुए भी देखा जा सकता है। इनमें से दो युवतियों की मौत हो गई है और तीसरी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बड़ा अजीब है…इन तीन लड़कियों ने हंसते वीडियो बनाया और जहर खा लिया। इनमें दो की मौत हो गई, मामला इंदौर का है, लड़कियां सिहोर की रहने वाली थीं। ऐसा क्यों हुआ पता लगना जरूरी है।#Indore @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/3J1Kxcytn6
— Shyam Dwivedi (@shyamjilive) October 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला मध्य प्रदेश के सिहोर जिले स्थित आष्टा का बताया जा रहा है। तीनों सहेलियां 12वीं कक्षा की छात्रा थी। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मीडिया को जानकारी दी, कि ये तीनों छात्राएँ बेहद होनहार थी। वे शुक्रवार (28 अक्टूबर, 2022) को स्कूल पहुँची थी, लेकिन यूनिफार्म नहीं पहनकर आने पर सिक्योरिटी गार्ड ने दो छात्राओं को बाहर ही रोक दिया। ऐसे में तीसरी जो स्कूल की ड्रेस पहनकर आई थी, वह भी उनके साथ चली गई। इसके बाद तीनों सीधा बस से इंदौर पहुँची और वहाँ राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खा लिया।
पुलिस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया है, कि पायल इंदौर अपने मित्र रोहित से मिलने आई थी। पार्क में पहुँचने के बाद पायल ने रोहित को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आया और उसे घर लौटने के लिए कहा। इस बात को लेकर पायल और रोहित का झगड़ा हो गया। झगड़े से नाराज होकर पायल ने विषैला पदार्थ खा लिया। वहीं दूसरी सहेली पूजा अपने परिवार की आतंरिक कलह से बेहद परेशान थी।
वहीं जब पूजा ने अपनी सहेली को जहर खाते हुए देखा, तो उसने भी खा लिया। इसके बाद तीसरी सहेली इनको देखकर बेहद डर गई और उसने भी सल्फास की गोलियाँ खा ली। तीनों सहेलियों में से पायल और पूजा की मौत हो गई है। वहीं आरती अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।
आरती ने जानकारी दी, कि जहरीला पदार्थ खाते ही उसे उल्टियां शुरू हो गई। उसे इस बात का डर था, कि वह इनके साथ भाग कर आई है, ऐसे में इन दोनों की मौत के बारे में परिजनों को क्या बताएगी। यही सोचकर उसने भी जहर खाया। आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने मीडिया को बताया, कि पुलिस हर कोण से इस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, कि छात्राओं ने इतना बड़ा कदम किन वजहों से उठाया।