भारत में क्रिकेट के खेल को दीवानो की तरह पसंद किया जाता है और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को एक विशेष सम्मान की नजर से देखा जाता है। उसी प्रकार फुटबाल की दुनिया में अर्जेंटीना के बेहतरीन फुटबालर लियोन मेसी को उनके चाहने वाले भगवान की तरह पूजते है। और उनका प्रयास होता है,कि अपने पसंदीदा खिलाडी की कोई ना कोई एक चीज किसी तरह उनके हाथ लग जाए। फिर चाहे खिलाड़ी से जुड़ी कोई भी वस्तु उन्हें फ्री में मिले या उसके लिए लिए वो कोई भी दाम चुकाने के लिए तैयार रहते है।
इसी क्रम में दुनिया के सबसे अधिक धनी फुटबाल खिलाड़ीयो में से एक माने जाने वाले लियोन मेसी की आँखों से निकले आंसू की कीमतें सुनकर आप दंग रह जायेगे। लियोन मेसी की आँखों से टपके आंसुओ की कीमत लगभग 7.43 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आखिकार लियोन मेसी के आंसू की कीमत इतनी अधिक क्यों है?
दरअसल लियोन मेसी के आंसू वाले टिशू पेपर में उनके जेनेटिक भी शामिल हैं। इस कारण उनके प्रसंशको को लगता है, कि भविष्य में फुटबाल खिलाड़ी का क्लोन तैयार करने के लिए उनके टिशू पेपर में शामिल जेनेटिक से सहायता मिलेगी।
गौरतलब है, कि लियोन मेसी ने जब से फ़ुटबाल की दुनिया में कदम रखा है तब से उनका स्पेनिश क्लब बार्सिलोना से चोली दमन का साथ रहा है। लगभग 34 वर्षीय अर्जेंटीना के दिग्गज फूलबॉलर लियोन मेसी ने अपने के बेहतरीन 21 साल बार्सिलोना में गुजारने के बाद कुछ दिनों पहले अलविदा कह दिया था। दरअसल अपने लंबे फुटबाल करियर में यह क्षण उनके लिए काफी भावनात्मक था।
पत्रकारों से बात करते समय वह बीते दिनों को याद कर भावुक होकर रो पड़े। उनकी आंखों से आंसू छलकते देख उनके पास ही मौजूद उनकी पार्टनर एंटोनेला ने मेसी की भीगी पलकों को पोछने के लिए एक टिशू पेपर दिया था, जो अब लगभग 7.43 करोड़ रुपए में बेचा जा रहा है। संभव है, कि भविष्य में इन टिशू पेपर की कीमत में और इजाफा हो जाए।