15 अगस्त 2023 को राष्ट्र 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता के इस राष्ट्रीय महापर्व को देश के नागरिक हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियों में जुटे हुए है। आजादी के इस उत्सव के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा के सख्त इंजताम रहेंगे। वहीं शराब के शौकीनों के लिए भी जरूरी खबर है, कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ड्राई डे रहेगा, यानी इस दिन उत्तराखंड समेत देशभर में शराब की बिक्री नहीं होगी।
उल्लेखनीय है, कि राष्ट्रीय पर्व होने के चलते पूरे देश में इस दिन ड्राई डे रहता है। स्वतंत्रता दिवस के दिन कानून व लोक शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ-साथ नशीली पदार्थों की बिक्री पर भी रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए जाते है। इसी क्रम में 15 अगस्त मंगलवार को प्रदेश की समस्त देशी, विदेशी मदिरा, बियर की थोक व फुटकर बिक्री के लाइसेंसी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए है।
इसके अलावा बार, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री, भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी। कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता हुआ नजर आएगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी के मद्देनजर देशभर में इस दिन को ड्राई डे घोषित किया गया है। 15 अगस्त के दिन संघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। कई टीमें गश्त लगाएंगी।
इसको रोकने के लिए आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीमों को भी इस काम पर लगाया जाएगा। पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में इस पर नजर रखेगी। बता दें, नेशनल हॉलिडे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव और प्रमुख त्योहारों के मौकों पर ड्राई डे घोषित किया जाता है। इसके अलावा राज्य सरकार अपनी एक्साइज पॉलिसी के अनुसार भी ड्राई डे की घोषणा करती है।