डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में रेल यात्री के खाने में मृत छिपकली मिलने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रेल यात्री के खाने में छिपकली मिलने से रेलवे प्रशासन में हंगामा मच गया। रेलवे यात्री ने खाने में छिपकली मिलने की शिकायत रेल मदद ऐप पर भी की है। ऐसे में रेल प्रशासन व खाना परोसने वाली कैटरिंग कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए है।
अमर उजाला की रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दिनों डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में रेल यात्री के खाने में छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। ट्रेन संख्या 12423 के कोच नंबर बी-7 के यात्री को इस तरह का दूषित भोजन परोसा गया था। यात्री ने ट्रेन की कैटरिंग से खाना मंगवाया, तो उसमें खाने के साथ मृत छिपकली पाई गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीट नंबर 33 पर यात्रा कर रहे रेलवे यात्री को पहले तो इस बात यकीन नहीं हुआ। दरअसल हैरान कर देने वाली बात यह भी थी, कि छिपकली खाने के पैकेट में कुछ इस तरह से चिपकी हुई थी, कि अगर रेलवे यात्री ध्यान नहीं देता, तो वह खाने के साथ-साथ छिपकली को भी चबा जाता। गौर से देखने पर यात्री को ज्ञात हुआ, कि उसके खाने में एक छिपकली मरी पड़ी हुई है।
इसके बाद यात्री ने कैंटरिंग मैनेजर और टीटीई को इस घटना की सूचना देते हुए रेल मदद ऐप पर भी इसकी शिकायत की है। उल्लेखनीय है, कि भारतीय रेलवे की कैटरिंग सर्विस में अक्सर बहुत सी अनियमितताओं और खाने की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रहती है। कई बार सीएजी ने भी अपनी रिपोर्ट में रेल में परोसे जाने वाले खाने को लेकर टिप्पणी की है। हालांकि इसके बावजूद भी भारतीय रेलवे इन घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहा है।