देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ केस लड़ने वाले दिग्गज अधिवक्ता उज्ज्वल निकम को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की है। बता दें, कि आतंकी अजमल कसाब केस में उज्ज्वल निकम सरकारी वकील थे और उन्होंने ही कसाब को फांसी की सजा दिलवाई थी।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार (27 अप्रैल 2024) को लोकसभा उम्मीदवार की अपनी 15वीं सूची जारी की है। इस सूची में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से भाजपा ने उज्ज्वल निकम को प्रत्याशी बनाये जाने का ऐलान किया है।
#LokSabhaElections2024 | BJP fields Special Public Prosecutor during 26/11 Mumbai Terror attack case, Ujjwal Nikam as its candidate from Mumbai North Central.
BJP's Poonam Mahajan is the sitting MP from the constituency. pic.twitter.com/0FbzDxDpQ6
— ANI (@ANI) April 27, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने से लेकर, 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जल निकम के नाम पर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। इसके बाद शनिवार को भाजपा ने उनके नाम की विधिवत घोषणा कर दी है।
भाजपा पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद उज्ज्वल निकम ने कहा, कि वर्षों तक मैंने गंभीर अपराधियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी है और आज मुझे एक अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेरी प्राथमिकताएं देश का संविधान और कानून होंगी। उन्होंने कहा, कि यह मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे राजनीति का कोई अनुभव नहीं है।
#WATCH | Mumbai | BJP fields Special Public Prosecutor during 26/11 Mumbai Terror attack case, Ujjwal Nikam as its candidate from Mumbai North Central.
He says, "For years, you saw me fighting against the accused in court. But today, BJP has given me the responsibility for which… pic.twitter.com/kjY78xvRmT
— ANI (@ANI) April 27, 2024
मशहूर वकील उज्ज्वल निकम ने कहा, कि वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की छवि बदल दी है। हमारे देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने चुनाव लड़ने और भाजपा में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय लिया है।
बता दें, कि मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने 2014 और 2019 में विजय प्राप्त की थी। इस बात के संकेत पहले से मिल रहे थे, कि पूनम महाजन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व कोई बड़ा फैसला ले सकता है। वहीं कांग्रेस ने शहर इकाई प्रमुख और धारावी विधायक वर्षा गायकवाड़ को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव मैदान में उतारा है। मुंबई में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है।