आजकल अपने शरीर का वजन कम करना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। वर्तमान दौर में फिल्मी स्टार्स से लेकर आम इंसानों के बीच फिट रहने का काफी क्रेज देखने को मिलता है। दरअसल, वजन कम करने के चक्कर में अगर आप दवाई का सेवन करते है, तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बागपत की माता कालोनी में रहने वाले किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष फुरकान पहलवान (40) के साथ कुछ ऐसा ही घटित हुआ है। बताया जा रहा है, कि वजन कम करने के लिए फुकरान ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर ऑनलाइन दवाई का ऑडर किया और उस दवाई को खाने से किडनी खराब हो गई और बीते रविवार को उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फुरकान का वजन बढ़ने लगा था और उसका पेट बाहर निकलने लगा। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वजन कम करने की दवाई का विज्ञापन देखा। उसने उस दवाई को छह महीने पहले ऑर्डर कर मंगवा लिया। लगभग एक महीने तक दवाई खाने के बाद वजन तेजी से कम होने लगा, लेकिन शरीर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव भी नजर आने लगा।
इसके बाद फुरकान के पेट में दर्द उठा, तो परिवार वालों ने दवाइयां दिलवाई। हालांकि जब उससे भी आराम नहीं मिला, तो वो उन्हें लेकर दिल्ली के एम्स पहुंचे। फुरकान के भाई इरफान ने मीडिया को बताया, कि स्वास्थ्य परिक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया, कि उन्होंने कोई गलत दवाई खाई हैं।
इसके बाद जब फुरकान के भाई ने वजन कम करने वाली दवाई ऑनलाइन मंगवाकर खाने की जानकारी दी, तो डॉक्टरों ने बताया, कि उसी दवाई से उनकी किडनी खराब हुई है। बताया जा रहा है, कि पिछले कई महीनों से फुरकान का इलाज चल रहा था, लेकिन फुरकान की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने डायलिसिस भी शुरू करवाया, मगर उससे भी फायदा नहीं हुआ और रविवार को फुरकान की मौत हो गई।