आईपीएल टूर्नामेंट 2022 के 12वें मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया है। केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी।
Lucknow's accurate death bowling proved a bit too much for the Sunrisers#IPL2022
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 4, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि ओपनर अभिषेक शर्मा मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर से अपनी टीम को निराश करते हुए 16 गेंदों में 16 रन ही बनाए। आवेश खान की गेंद पर निकोलस पूरन 34 रन बनाकर आउट हो गए। एडम मार्करम ने 12 रनों की पारी खेली, जबकि अब्दुल समद बिना खाता खोले आउट हो गए। उल्लेखनीय है, कि हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
मैच के दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 18वें ओवर में मैच पलट दिया। उस वक्त हैदराबाद को 18 गेंदों पर 33 रन की जरूरत थी। क्रीज पर उस समय बल्लेबाजी की कमान निकोलस पूरन औरअब्दुल समद के हाथो में थी। इस ओवर में आवेश ने लगातार दो गेंदों पर निकोलस पूरन (34) और अब्दुल समद (0) को वापस पवेलियन भेज दिया और इसके बाद हैदराबाद की टीम उबर नहीं सकी और उसने मैच गँवा दिया।
वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 16 रन के स्कोर तक टीम ने क्विंटन डिकॉक (1) और एविन लुईस (1) के विकेट वॉशिंगटन सुंदर के हाथो गँवा दिए थे। ऐसे मुश्किल वक्त पर केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 50 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए। वहीं, दीपक हुड्डा ने भी 33 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों की पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट झटके।