
कॉमेडियन कुणाल कामरा,(फोटो साभार: X/ @TimesAlgebraIND
कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी करना बेहद भारी पड़ गया है। आक्रोशित शिवसैनिकों ने कामरा के खिलाफ जल्द कार्रवाई की माँग की है। वहीं मुंबई पुलिस ने बताया है, कि उनके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस अपमानजनक बयान और शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कामरा को ढूँढना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा को चेतावनी दी है। सीएम फडणवीस ने कहा, कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते। महाराष्ट्र की जनता तय कर चुकी है कि गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#WATCH | स्टँड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरानं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांचा ज्या प्रकारे अपमान केल्याचा प्रयत्न केला, तो चुकीचा आहे, त्याचा आम्ही निषेध करतो, अशा गोष्टी सहन केल्या जाणार नाहीत, त्यानं उपमुख्यमंत्र्यांची माफी मागावी – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/QxoUgy20bY
— DD Sahyadri News | सह्याद्री बातम्या (@ddsahyadrinews) March 24, 2025
बता दें, कि रविवार (23 मार्च 2025) को मुंबई में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाते हुए उन पर एक अपमानजनक गाना गया था। उन्होंने एकनाथ शिंदे को रिक्शावाला बताया और कहा कि अगर उनकी नजर से देखा जाए तो शिंदे गद्दार नजर आएँगे।
गौरतलब है, कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के विरुद्ध बनाए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 2 मिनट के इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस जगह पर भी तोड़फोड़ की थी, जहाँ कुणाल कामरा ने यह लाइव कार्यक्रम किया था।
कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता है। वह अक्सर राजनीति पर दिए अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है। कामरा के यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो हैं, जिसमें उन्होंने पत्रकारों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के साथ साक्षात्कार भी किए हैं।