महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर में ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ के कार्यालय में रविवार (3 अप्रैल, 2022) को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना आरंभ कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घाटकोपर स्थित मनसे के कार्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में पेड़ पर लगाए गए दो लाउडस्पीकर नजर आ रहे है, जिनमें हनुमान चालीसा बज रहा है। इस दौरान कार्यालय के पास भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
#WATCH 'Hanuman Chalisa' being played from loudspeakers at the Maharashtra Navnirman Sena office in Mumbai's Ghatkopar
MNS Chief Raj Thackeray yesterday said, "I am warning now…Remove loudspeakers or else will put loudspeakers in front of the mosque and play Hanuman Chalisa." pic.twitter.com/nERn23Vg7M
— ANI (@ANI) April 3, 2022
दरअसल, हिंदुत्व के मुद्दे को पुनः धार देते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीते शनिवार (2 अप्रैल, 2022) को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, कि मैं नमाज के विरुद्ध नहीं हूँ, लेकिन महाराष्ट्र सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर निर्णय लेना चाहिए। मैं अभी चेतावनी दे रहा हूँ। लाउडस्पीकर हटाओ, वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाएंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे।
I am not against prayers, but the government should take a decision on removing mosque loudspeakers. I am warning now… Remove loudspeakers or else will put loudspeakers in front of the mosque and play Hanuman Chalisa: MNS chief Raj Thackeray, in Mumbai, Maharashtra pic.twitter.com/MjSVrWJ5XK
— ANI (@ANI) April 2, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुड़ी पाड़वा मेले में राज ठाकरे द्वारा अजान पर निशाना साधे जाने पर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगाबाद में मनसे अध्यक्ष को लेकर ‘फतवा’ जारी किया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने एक निजी समाचार चैनल को बताया, कि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के किसी भी बयान का जवाब नहीं देने के लिए औरंगाबाद से ‘फतवा’ जारी किया है।