छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस और स्पेशल फोर्स के साथ मिलकर एक बड़े अभियान को अंजाम दिया है। इस अभियान में नक्सलियों के शीर्ष कमांडर समेत कम से कम 29 नक्सली ढ़ेर हो गए हैं। मारे गए टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव पर 25 लाख का ईनाम घोषित था। बेहद गोपनीय सूचना के आधार पर बीएसएफ द्वारा कांकेर जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र में चलाये अभियान के दौरान तीन सुरक्षाबल भी घायल हुए है। सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि इस अभियान में और भी नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं। अभी भी पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 29 शवों के बरामद होने के अलावा भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी भी हुई है। घटना आज डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। कांकेर के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के बीनागुंडा और कोरोनार के बीच हापाटोला के जंगलो में ये मुठभेड़ हुई। डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।
#UPDATE | Bodies of 29 naxals recovered in the ongoing encounter between Police and Naxals in the forest area of the Chhotebethiya police station limits of the Kanker district.#Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 16, 2024
इस मुठभेड़ में 25 लाख के ईनामी शीर्ष नक्सल कमांडर शंकर राव के साथ ही महिला नक्सली ललिता भी मारी जा चुकी है। कांकेर एसपी ने जानकारी दी, कि सर्चिग अभियान अब भी जारी है। इस मुठभेड़ में जो तीन जवान घायल हुए, उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। घायल जवानों के बेहतर उपचार के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
गौरतलब है, कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सलवाद को इस वर्ष के आखिर तक खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ की तैनाती नक्सल प्रभावित इलाके में की गई है, जिसके परिणाम अब सामने आने लगे है।