मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बुधवार को बालकनी से कूदकर खुदखुशी कर ली है। घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंची। अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, अभी फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुंबई पुलिस के अफसर ने मामले को लेकर अपडेट दिया, “मृतक अनिल मेहता छठी मंजिल पर रहते थे। अभी मामले की जांच की जा रही हैं। हम डिटेल की हर एंगल से जांच कर रहे है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी आई है, वो भी जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में ये मामला खुदकुशी का लग रहा है, हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश हम कर रहे हैं।”
Malaika Arora’s father, Anil Arora, has reportedly died by suicide. ANI said he jumped from a terrace, and an investigation is underway.
Police were seen at Malaika's mother's house following the passing of her father, Anil Arora. Arbaaz Khan also arrived at the residence to… pic.twitter.com/QWMJGju6Kl
— Mid Day (@mid_day) September 11, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस पॉलीकार्प ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया, ‘अनिल का सुबह का रूटीन था, कि वो बालकनी में बैठकर न्यूज पेपर पढ़ते थे। हम दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन कुछ साल से हम दोनों फिर से एक साथ रह रहे थे।
उन्होंने बताया, कि घटना की सुबह मैंने देखा, कि अनिल स्लीपर लिविंग रूम में थे। जिसके बाद वो उन्हें बालकनी में ढूंढने के लिए गई, लेकिन अनिल वहां पर भी नहीं दिखे। जॉयस ने अपने बयान में आगे बताया, ‘जब नीचे देखने के लिए उन्होंने बालकनी की रेलिंग से झाँका, तो परिसर में हंगामा हो रहा था और बिल्डिंग का चौकीदार हेल्प के लिए चिल्ला रहा था। तब उन्हें एहसास हुआ, कि कुछ बहुत गलत हुआ है।
बात दें, कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल का जन्म पंजाब के फजिल्का जिले में हुआ था। पंजाबी फैमिली से नाता रखने वाले अनिल मर्चेंट नेवी में ऑफिसर भी रहे थे। उन्होंने मलयालम क्रिश्चिन धर्म से ताल्लुक रखने वाली जॉयस पॉलीकार्प से शादी की थी, जिससे उनको दो बेटियां हुईं, जिनके नाम मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा हैं।
फिलहाल अब ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है, मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल ने आखिरकार क्यों आत्महत्या की है, आखिर ऐसी क्या वजह थी जो उन्होंने मौत को इस तरह से लगे लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और हर कोई लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहा है।