चीन की कठपुतली बन चुके मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोध में इतने अंधे चुके है, कि उन्हें अपने देश के एक बीमार बच्चे की मौत स्वीकार है, लेकिन उसके प्राण बचाने के लिए भारत द्वारा भेजे गए विमान का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुइज्जू के इस फैसले के कारण 13 साल के बच्चे को समय पर उपचार नहीं मिला पाया और बीते शनिवार (20 जनवरी 2024) को उसकी मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है, मुइज्जू ने बच्चे को एयरलिफ्ट करने के लिए भारत के भेजे डोर्नियर विमान का इस्तेमाल करने को मंजूरी नहीं दी थी। उल्लेखनीय है, कि मोहम्मद मुइज्जू को भारत विरोधी माना जाता है। मुइज्जू ने पिछले वर्ष संपन्न हुए चुनाव में ‘इंडिया आउट’ का अभियान का नेतृत्व किया था। उन्होंने मालदीव से भारतीय सैनिकों को बाहर निकालने के वादे के साथ चुनाव लड़ा था।
A 13-year-old Maldivian Child Died After an Indian Dornier Medical Evacuation Was Delayed by Male Govt.
Read here: https://t.co/OueNUZTEei@PBSC_Colombo pic.twitter.com/AIemQYBNdp
— DD News (@DDNewslive) January 21, 2024
बता दें, कि भारतीय सैनिक मालदीव में प्राकृतिक आपदा या किसी भी कठिन वक्त में मानवीय सहायता पहुंचाने व प्रशिक्षण देने का कार्य करते है। भारत द्वारा दिए गए हेलीकॉप्टरों और प्लेनों का इस्तेमाल केवल राष्ट्रपति से सीधे मंजूरी मिलने पर ही किया जा सकता है। बच्चे के लिए मालदीव के रक्षामंत्री ने मुइज्जू से इसके लिए अनुमति माँगी थी। मुइज्जू के इस निर्णय का भारत ही नहीं, बल्कि मालदीव में भी आलोचना हो रही है।
ब्रेन ट्यूमर और फिर स्ट्रोक से पीड़ित इस बच्चे के परिजनों ने मालदीव के एविएशन अधिकारियों पर तत्काल चिकित्सा निकासी उपलब्ध न कराने के गंभीर आरोप लगाए है। मालदीव की न्यूज एजेंसी अधाधु ने बच्चे के पिता के हवाले से लिखा है, कि आइलैंड एविएशन ने परिवार की कॉल का तुरंत जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, “स्ट्रोक के तुरंत बाद बेटे को माले ले जाने के लिए हमने आइलैंड एविएशन को फोन किया था, लेकिन उसके कर्मचारियों ने हमारी कॉल का जवाब नहीं दिया।
People shouldn’t have to pay with their lives to satisfy the President’s animosity towards India. https://t.co/PPOOKVXN7v
— Meekail Naseem 🎈 (@MickailNaseem) January 20, 2024
बताते चलें, कि जनवरी की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों की अभद्र टिप्पणियाँ के बाद भारत और मालदीव के बीच तनाव का माहौल है। हालांकि विवाद के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया था, लेकिन दोनों के बीच राजनयिक टकराव अभी चल ही रहा है। मुइज्जू ने हाल ही में अपनी पहली आधिकारिक यात्रा चीन से शुरू की थी।