बेहद लोकप्रिय हास्य धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर है’ (Bhabiji Ghar Par Hai) में मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान (Deepesh Bhan) का आकस्मिक निधन हो गया है। 41 वर्षीय दीपेश भान की अकाल मृत्यु से सीरियल के कलाकारों समेत उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपेश शनिवार (23 जुलाई 2022) की सुबह क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान, वह अचानक जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अभिनेता दीपेश भान के निधन की पुष्टि धारावाहिक के असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा की गई। सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोहिताश गौड़ ने मीडिया के साथ अहम बातें साझा करते हुए कहा, कि दीपेश भान बिल्कुल स्वस्थ थे और कल रात तक उन्होंने धारावाहिक के लिए शूटिंग की थी। उन्होंने बताया, कि आज भी वह शूटिंग करने वाले थे। उन्होंने कहा, हमें भरोसा नहीं हो रहा है, क्योंकि कल रात 9 बजे तक हम साथ में शूटिंग कर रहे थे, और आज सुबह 9 बजे हमें दोबारा शूटिंग करनी थी। सुबह-सुबह हमें यह दुखद खबर मिली। हम एकदम टूट गए है।
Actor Deepesh Bhan, who played the role of Malkhan in the well-known TV series 'Bhabiji Ghar Par Hain', passed away this morning. The actor was 41-years-old. pic.twitter.com/sxNT9BujsR
— ANI (@ANI) July 23, 2022
दिवंगत दीपेश भान ने टीवी जगत में वैसे तो कई टीवी सीरियल में काम किया था, लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता ‘भाबीजी घर पर हैं’ से मिली। बेहद लोकप्रिय टेलीविजन शो में वो मलखान खान का किरदार निभाया करते थे, जिसमें उनके जोड़ीदार टीका यानी वैभव माथुर थे। अभिनेता वैभव माथुर ने भी इस दुखद खबर की पुष्टि की है। वैभव माथुर ने मीडिया को बताया, “हां, अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।
जानकारी के अनुसार, दीपेश भान ने दिल्ली से स्नातक करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया था। अभिनय का कोर्स पूरा करना के बाद दीपेश 2005 में मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आ गए थे। दीपेश भान की शादी तीन साल पहले मई 2019 में दिल्ली में हुई थी, और वह जनवरी 2021 में एक बच्चे के पिता बने थे। ‘भाबी जी घर पर है’ शो से पहले दीपेश ने ‘एफआईआर’, ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘सुन यार चिल मार’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ और बिंदास टीवी के ‘चैंप’ जैसे सीरियल में काम किया था। 2007 में आई फिल्म ‘फालतू, ऊटपटांग चटपटी कहानी’ के अलावा दीपेश आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एक विज्ञापन में भी नजर आए थे।