मणिपुर के जिरीबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बोरोबेक्रा सब डिवीजन जिरीबाम के जकुराधोर करोंग में सीआरपीएफ ने मुठभेड़ के दौरान 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। जवान को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मणिपुर में आतंकवादी सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाने की फिराक में थे। इसी के चलते उन्होंने कैंप पर फायरिंग की थी। आतंकियों की इस कायराना करतूत का मुँह तोड़ जवाब देते हुए सीआरपीएफ ने 11 संदिग्ध आतंकवादीयों को जन्नत पंहुचा दिया। सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था, जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई है।
11 militants killed in encounter with CRPF in Manipur’s Jiribam
Read @ANI Story l https://t.co/DgXnRL2ejD#Manipur #Militants #CRPF pic.twitter.com/Eg4r6uidVy
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2024
गौरतलब है, कि पिछले साल मई से मणिपुर में इंफाल स्थित मैतेई और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले कुकी के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं। राज्य में अभी भी तनाव और हिंसा की घटनाएं हाे रही है, हालाँकि पिछले कई महीनों में आतंकियों के मारे जाने की यह बड़ी घटना है। वहीं इससे पहले मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में पिछले तीन दिनों के भीतर तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई हथियार, गोला-बारूद और आईईडी जब्त किए हैं।
बता दें, कि मणिपुर में उग्रवादियों ने आतंक मचा रखा है। वो खेतों में काम कर रहे किसानों को निशाना बनाकर लगातार हमले कर रहे हैं। दहशत की वजह से किसान इतने खौफजदा हैं, कि वो खेतों में काम करने जाने से भी बच रहे हैं। इस वजह से फसल की कटाई प्रभावित हो रही है।