प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (31 जुलाई 2022) को सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें एपिसोड में देश की जनता से अपील करते हुए कहा, कि 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पूरे देशभर के लोग हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बने। पीएम मोदी ने कहा, कि इस 15 अगस्त को अपने घर और अपनों के घर पर हमारा प्यारा तिरंगा जरूर फहराया जाए, इसके लिए सभी को जुटना होगा।
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में शहीद उद्यम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, कि आज के ही दिन हम सभी देशवासी, शहीद उद्यम सिंह जी की शहादत को नमन करते है। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कि शहद को हमारे पारंपरिक भारतीय स्वास्थ्य विज्ञान में कितना महत्व दिया गया है। आयुर्वेद ग्रंथों में तो शहद को अमृत कहा गया है। शहद न केवल हमें स्वाद देता है, बल्कि आरोग्य भी देता है। शहद उत्पादन में आज इतनी ज्यादा संभावनाएं है, कि पढ़ाई करने वाले युवा भी इसे अपना स्वरोजगार बना रहे है। युवाओं के परिश्रम से ही आज राष्ट्र इतना बड़ा शहद उत्पादक बन रहा है। आपको जानकार बेहद प्रसन्नता होगी, कि देश से शहद का निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।
पीएम मोदी ने कहा कि, मेला हमारे समाज, और हमारे जीवन की ऊर्जा का बहुत बड़ा स्त्रोत होते है। आधुनिक समय में समाज की ये पुरानी कड़ियाँ ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए बहुत आवश्यक है। पीएम मोदी ने कहा, कि अगले कुछ दिनों में संस्कृति मंत्रालय एक प्रतियोगिता भी आरंभ करने जा रहा है। जहां मेलों की सबसे अच्छी तस्वीरें भेजने वालों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस अभियान बेहद खास है। इसे लेकर सम्पूर्ण राष्ट्र में बहुत सी तैयारियां की जा रही है। पीएम मोदी ने कहा, कि साथियों स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में हो रहे इन सभी आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है, कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से पालन करें। तभी हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पायेंगे और उनके सपनों का भारत बना पाएंगे।