राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में 12 फरवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। दरअसल, सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात पूनम गुप्ता जल्द ही इतिहास रचने जा रही हैं। वह पहली भारतीय नागरिक होंगी, जिनकी शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी। इस समारोह में सीमित संख्या में रिश्तेदार और दोस्तों ही शामिल होंगे और राष्ट्रपति भवन में प्रवेश से पहले उनकी पूरी जाँच-पड़ताल की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि संभव है, कि स्वयं राष्ट्रपति भी इस समारोह में शिरकत करें और कुछ राजनैतिक हस्तियाँ भी शामिल हो। बता दें, कि जिन पूनम गुप्ता के विवाह समारोह के लिए राष्ट्रपति ने मंजूरी दी है, वो वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पीएसओ की पोस्ट पर तैनात हैं।
"शिवपुरी की बेटी, देश का गर्व"
असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता—एक साहसी बेटी, जिसने गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व किया, राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहीं और अब राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला अधिकारी बनने जा रही हैं।
बेटी पूनम, आपका यह नया सफर उतना ही प्रेरणादायक… pic.twitter.com/YpyWcfmWek
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) January 31, 2025
बताया जा रहा है, कि राष्ट्रपति ने पूनम गुप्ता के सौम्य व्यवहार, मधुर वाणी और कार्य से प्रभावित होकर उनकी शादी की अनुमति भवन के परिसर में दी है। पूनम गुप्ता ने साल 2023 में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था। वो गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीएड भी किया है।
इसके बाद उन्होंने यूपीएससी CAPF परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल कर CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं अगर पूनम गुप्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें, तो उनके पिता शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं। वे नवोदय विद्यालय मगरौनी में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं पूनम गुप्ता की शादी जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अविनीश कुमार से हो रही है। पूनम गुप्ता के विवाह समारोह को लेकर शिवपुरी जिले के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में खुशी की लहर है, क्योंकि पहली बार राष्ट्रपति भवन में किसी महिला अधिकारी की शादी होने जा रही है, जो पूनम के समर्पण और प्रतिष्ठा का प्रमाण है।