आईपीएल 2023 में रविवार (16 अप्रैल 2023) को 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को पांच विकेट से हरा दिया। मैच में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। केकेआर ने सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की 104 रनों की शानदार शतकीय पारी के चलते 20 ओवर में 6 विकेट के खोकर 185 रन बनाए। वहीं 186 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस ने महज 17.4 ओवरों में 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के आलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सका। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (8) और एन जगदीशन शून्य के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। वहीं कप्तान नीतीश राणा (5) जबकि शार्दुल ठाकुर (13) रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 18 रन, आंद्रे रसेल (21) और सुनील नरेन (2) रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं अगर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करे, ऋतिक शौकीन ने दो विकेट लिए, जबकि कैमरून ग्रीन, रिले मेरेडिथम, पीयूष चावला और डुआन जेनसेन को एक विकेट मिला।
Consecutive wins😌…..
Hunt begins🏆🤙🤙😎…..#MIvsKKR pic.twitter.com/W6DPWeNDG7— Abhishek@official (JRNTR ) (@abhi_tarak18) April 16, 2023
वानखेड़े स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 43 रन और ईशान किशन ने 25 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। तिलक वर्मा ने भी 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने भी 20 रन बनाये। वहीं टिम डेविड (24) और कैमरून ग्रीन (1) रन बनाकर नाबाद लौटे।