लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक गतिविधियों में बेहद व्यस्त कार्यक्रमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापकों में से एक बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A।) से लेकर यूपीआई जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की है। इस दौरान पीएम मोदी ने गेट्स को भारत की तकनीकी क्षेत्र में प्रगति के संबंध में अवगत करवाया है। पीएम मोदी ने बिल गेट्स को नमो एप भी दिखाया, जिसमें AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बातचीत में पीएम मोदी और बिल गेट्स ने डीपफेक तकनीक के प्रति भी चिंता जाहिर की है। लगभग 45 मिनट चले इस वार्तालाप में भारत की डिजिटल यात्रा समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बातचीत के दौरान बिल गेट्स ने पीएम मोदी से पूछा, कि भारत AI को कैसे देखता है। इस पर पीएम मोदी ने कहा, “अगर हम AI को अपने आलसीपन को बचाने के लिए करते हैं तो यह इसके साथ अन्याय होगा। हमें AI के साथ मुकाबला करना होगा। हमें उससे आगे जाना होगा ”
पीएम मोदी ने AI का टेस्ट लेने की एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया, कि भारत से अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों से बातचीत के दौरान उन्होंने AI का परिक्षण किया था। पीएम मोदी ने AI के अनुचित इस्तेमाल को लेकर भी चिंता व्यक्त की। इस बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमें AI को मैजिक टूल नहीं समझना होगा। अगर AI को बिना प्रशिक्षित लोगों के हाथ में दे दिया जाये, तो उसके दुरूपयोग की बड़ी संभावना है। मैंने AI से जुड़े लोगों को सुझाव दिया है, कि जो भी चीज AI द्वारा विकसित की जाए, उस पर स्पष्ट रूप से AI जनरेटेड लिखा हो।” पीएम ने डीपफेक को लेकर कहा, “भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अगर कोई डीपफेक का उपयोग करते हुए कुछ गलत चीज बना दे, तो आग लग जाएगी। इसीलिए यह अत्यंत जरुरी है, कि कंटेंट पर AI जनरेटेड और सोर्स स्पष्ट रूप से अंकित हो।”
#WATCH | PM Narendra Modi and Bill Gates discuss how India sees AI. They also discuss Deepfake.
PM says, "If we use AI as a magic tool, it will perhaps lead to a grave injustice. If AI is relied on out of laziness…then it is the wrong path. I should have a competition with… pic.twitter.com/M8l5tt66tx
— ANI (@ANI) March 29, 2024
पीएम मोदी ने भारत की डिजिटल यात्रा को चित्रित करने वाले नमो एप को भी बिल गेट्स को दिखाया। बिल गेट्स इसमें उपयोग की गई तकनीक पर काफी आश्चर्यचकित हुए। पीएम मोदी ने नमो एप में डाला गया फोटो बूथ फीचर बिल गेट्स को दिखाया। इस फीचर का गेट्स ने उपयोग भी किया। इसने उनकी पीएम मोदी के साथ सभी पुरानी फोटो दिखा दी। पीएम मोदी ने बिल गेट्स से भारत की डिजिटल यात्रा, ड्रोन दीदी स्कीम, G-20 का आयोजन, कोविड वैक्सीन समेत नवीनीकृत ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कामों की भी विस्तृत चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत के बाद बिल गेट्स को कुछ पुस्तकें भेंट की, जो कि पोषण से संबंधित थी। पीएम मोदी ने उन्हें ‘वोकल फॉर लोकल’ की तर्ज पर टेराकोटा से बनी हुई दो आकृतियाँ भेंट की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गेट्स को कुछ मोती भेंट किए, जो कि तमिलनाडु से आए थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने गेट्स को कश्मीर का पश्मीना स्कार्फ और केसर भेंट की। गेट्स ने इन गिफ्ट के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया और कहा, कि उनकी यह मुलाकात यादगार रही।