भारतीय मूल के अमेरिकी पवन दावुलुरी को मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करने वाले पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और सरफेस का हेड बनाया गया है। इस पद पर पहले पनोस पानाय हेड थे। पनोस ने पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का पद छोड़ दिया था। जिसके बाद वह अमेजन में शामिल हो गए थे।
गौरतलब है, कि माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज और सरफेस समूह को अलग-अलग कर दिया था। इसके साथ ही इन दोनों ग्रुप्स की लीडरशिप भी अलग थी, लेकिन अब उन्हें फिर से एक कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन दावुलुरी 23 साल से माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे हैं। उन्होंने मद्रास आईआईटी से पढ़ाई की है। उन्होंने बी.टेक के बाद अमेरिका की मेरीलैंड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त की और तभी से माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़ गए थे।
Microsoft में पवन दावुलुरी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब वह Microsoft के Windows और Surface में नए बॉस बनाए गए.
.
.#iitmadras #microssoftwindow #PawanDavuluri #Windows pic.twitter.com/Q19NNpovSt— INH 24X7 (@inhnewsindia) March 26, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन दावुलुरी राजेश झा को रिपोर्ट करेंगे। राजेश झा माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपीरियंस एंड डिवाइसेस के चीफ हैं। पवन दावुलुरी की नियुक्ति के बारे में राजेश झा के इंटरनल मेल से ही पता चला था। उन्होंने ही माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों को भेजे इंटरनल मेल में इस बात की जानकारी दी थी, कि अब विंडोज-सरफेज डिवीजन के हेड पवन दावुलुरी होंगे। विंडोज टीम एआई, सिलिकॉन और माइक्रोसॉफ्ट एआई टीम के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी।