प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूर्ण हो गए। रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के शतकीय संस्करण को ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी करोड़ो लोगो ने लाइव सुना। ब्रिटेन में ‘मन की बात’ सुनने के बाद लोगों ने कहा है, कि पीएम मोदी का जुड़ाव न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों से भी है।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मन की बात के 100वें एपिसोड के मौके पर लंदन के इंडिया हाउस में इसका प्रसारण किया गया। लंदन में रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनने के बाद लेखक अमीश त्रिपाठी ने कहा, कि मन की बात के लिए श्रोताओं में उत्साह देखने लायक था। बर्मिंघम और एडिनबर्ग के वाणिज्य दूतावास में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। उन्होंने कहा, भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों से भारत के माननीय प्रधानमंत्री का जुड़ाव है।”
#WATCH | London, UK | After listening to the 100th episode of #MannKiBaat at India House, author Amish Tripathi says, "…There was enthusiasm and participation. I think that truly shows the connect the PM has with people not just in India but also the diaspora across the world." pic.twitter.com/jqMTnC7z3V
— ANI (@ANI) April 30, 2023
मन की बात के 100वें एपिसोड के लंदन में प्रसारण के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर कहा है, “हमें इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है, कि इंग्लैंड के पूरे प्रवासी भारतीय इंडिया हाउस में हैं। यह इस बात का भी संकेत है, कि लोगों का पीएम मोदी पर कितना भरोसा है।”
#WATCH | After listening to the 100th episode of #MannKiBaat at India House in London, UK, Union Minister Jitendra Singh says, "…We didn't expect such a huge turnout. The entire diaspora, I think across England, is over here at the India House…It's also an indication of the… pic.twitter.com/vlE8eTIzQb
— ANI (@ANI) April 30, 2023
वहीं, एक्ट्रेस और गायक रागेश्वरी लूंबा ने कहा है, “मुझे यह बेहद शानदार लगता है। सुबह 4 बजे उठना, तैयार होना और यहाँ आना आनंद देता है। मुझे लगता है, कि यह सब न केवल देशवासियों को एक साथ लाता है बल्कि इससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है।”
#WATCH | London, UK | After listening to the 100th episode of #MannKiBaat at India House, singer Raageshwari says, "I think it is fantastic. Waking up at 4 in the morning, getting ready and coming here – absolutely fruitful…I think it brings not just the country together but it… pic.twitter.com/Giu1YzQcuY
— ANI (@ANI) April 30, 2023
उल्लेखनीय है, कि ‘मन की कार्यक्रम’ की 100वीं कड़ी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि राजनीती से दूर जनता से सीधे संवाद का यह कार्यक्रम जिस भी विषय से जुड़ा वह जन संवाद बन गया। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ को एक आध्यात्मिकता यात्रा बताते हुए कहा, कि सभी कड़ी एक माला के मनके की तरह धागे से जुड़ी हुई है। जोकि देश के सामाजिक ताने-बाने को मजबूती देती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि प्रोटोकाल, सुरक्षा और व्यस्तता के बीच ‘मन की बात’ ने उन्हें जनता से सीधे जोड़े रखा। हर महीने देश के कोने-कोने से मिलने वाले हजारों संदेश से उन्हें देशवासियों के तप-त्याग की पराकाष्ठा का दर्शन होता है। ‘मन की बात’ को दूसरों के गुणों से सीखने का बहुत बड़ा माध्यम बनने की वजह को समझाते हुए पीएम मोदी ने कहा, इसमें देशवासियों की अच्छाइयों को सामने लाया जाता है, उसका उत्सव मनाया जाता है। इसी की वजह से देश के कोने-कोने से हर आयु वर्ग से लोग इस कार्यक्रम से जुड़ते चले गए।