भारत में चीनी दूतावास के बाहर लगे ताइवान के राष्ट्रीय दिवास को पोस्टर लगाए जाने से चीन को मिर्ची लग गयी है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स द्वारा पोस्टर लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह आग से खेलने जैसा काम है और इससे पहले से खराब चल रहे भारत-चीन संबंध और ज्यादा खराब होंगे।
ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि यह पोस्टर दिल्ली के बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा लगाए गए थे। बता दें कि हाल ही में चीन ने ताइवान के राष्ट्रीय दिवस मानने को लेकर भारत के अखबारों में दिए गए विज्ञापन पर नाराजगी जताई थी और कहा कि भारत को वन चाइना पॉलिसी का ध्यान रखना चाहिए।
वही दूसरी और ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन द्वारा नेशनल डे के अवसर पर चीन को शांति का सन्देश देते हुए कहा है कि उनका राष्ट्र समानता के आधार पर सार्थक वार्ता के पक्ष में है।
गौरतलब है कि दिल्ली के दो अखबरों में राष्ट्रीय दिवस से पहले फुल पेज का विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन में ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन की एक छवि दिखाई गई थी और एक नारा दिया गया था ‘ताइवान और भारत प्राकृतिक साझेदार हैं’ था। इसके बाद से ही चीन भड़का हुआ है। ताइवान आज अपना राष्ट्रीय दिवस मना रहा है।