सोमवार (8 अगस्त 2022) को सुगंध संस्था के फाउंडर और निदेशक मितेश सेमवाल द्वारा धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान विधायक प्रीतम सिंह को संस्था द्वारा जानकारी दी गई, कि सुगंध संस्था किस प्रकार धनोल्टी क्षेत्र के सत्यो और सकलाना पट्टी में ग्रामीण किसानो, महिलाओं और युवाओ के बीच आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में काम कर रही है।
संस्था ने धनोल्टी विधायक को बताया, कि संस्था पिछले चार सालो से क्षेत्र में रोजमेरी, तुलसी, लेवेंडर, कैमोमाइल, जेरेनियम और लेमनग्रास का सफल उत्पादन के साथ-साथ ग्रामीण किसानों को ट्रेनिंग भी उपलब्ध करा रही है। संस्था के निदेशक मितेश सेमवाल ने बताया, कि संस्था द्वारा उत्पादित तुलसी के तेल से बना हुआ साबुन गिफ्ट के रूप में विधायक प्रीतम सिंह को दिया गया।
मुलाकात के दौरान धनोल्टी के विधायक द्वारा संस्था को भविष्य में हर संभव सहायता का भरोसा मिला है। उन्होंने उत्तराखंड में औषधीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए स्वयं इस अभियान से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा, कि वे संस्था के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए वे यथा संभव प्रयास करेंगे।