आंध्र प्रदेश के गुंटूर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वाइरल वीडियो में YSRCP के विधायक ए शिवकुमार मतदान की लाइन में खड़े एक वोटर को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे है। दरअसल विधायक वोटर द्वारा लाइन तोड़े जाने से खफा थे। इंटरनेट मीडिया पर विधायक की इस हरकत का तीखा विरोध हो रहा है। YSRCP की विरोधी पार्टी टीडीपी ने भी इस घटना को लेकर विधायक की आलोचना की है।
घटना सोमवार (13 मई, 2024) की बताई जा रही है। पुलिस ने विधायक ए शिवकुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना गुंटूर में तेनाली क्षेत्र के एक मतदान केंद्र की है। वायरल वीडियो में YSRCP विधायक अपने समर्थकों के साथ पंक्ति में खड़े नजर आ रहे है।
इसी दौरान एक वोटर को देख विधायक ए शिवकुमार भड़क गए। उन्होंने वोटर पर पंक्ति को लांघने का आरोप लगाया और उसे तमाचा रसीद दिया। हालाँकि, इसके जवाब में वोटर ने पलटवार करते हुए विधायक को भी थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विधायक के साथ मौजूद उनके समर्थको ने मिलकर वोटर को पीट डाला। मारपीट की घटना से मतदान केंद्र पर अफरातफरी और हंगामा मच गया। वहीं लाइन में खड़े कुछ अन्य वोटरों ने बीच-बचाव का प्रयास किया।
#WATCH | Andhra Pradesh: YSRCP MLA and candidate for state assembly elections, A Sivakumar attacks a voter in Tenali, Guntur. The voter, who was standing in a queue to cast his vote, objected to the MLA's attempt to jump the line and cast his vote without waiting. The MLA, in… pic.twitter.com/9tDP8wwJO8
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बता दें, कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावो के लिए संयुक्त रूप से वोटिंग हुई है। 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों पर सोमवार 13 मई की सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे है। वर्तमान में YSRCP पार्टी आंध्र प्रदेश की सत्ता में काबिज है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी का मुकाबला भाजपा और सहयोगी गठबंधन तेलुगु देशम पार्टी व पवन कल्याण से है।
वर्ष साल 2019 के विधानसभा चुनावो में वाईएसआरसीपी ने 151 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी। साथ ही पार्टी ने लोकसभा में 23 सीटों पर जीत हासिल की थी।