रविवार (9 जून 2024) को नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर मुकेश अम्बानी समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही एनडीए के घटक दलों के सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें क्रमशः जीतन राम माँझी, चिराग पासवान, राममोहन नायडू, ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर शामिल है। वहीं एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण, गिरिराज सिंह व अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह जैसे नेताओं को फिर से अवसर दिया गया है।
रविवार को शाम सवा 7 बजे शपथग्रहण का कार्यक्रम शुरू किया गया। नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। गौरतलब है, कि जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
एनडीए गठबंधन में भाजपा 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक बार फिर मंत्री बन रहे है। नए चेहरों में शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर को कैबिनेट में शामिल किया गया है। तेलंगाना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी और और पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार भी मंत्री बने है।
वहीं जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी और आरएलडी के जयंत चौधरी को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत लगभग 8000 मेहमान शामिल हुए। समारोह में ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधि, श्रमिक और स्वच्छता कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी समारोह में मौजूद रहे।