
मोदी सरकार ने की पीएम इंटर्नशिप योजना, (चित्र साभार: अमर उजाला /आजतक)
राष्ट्र के युवाओं का भविष्य सँवारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरूआत कर दी है। इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने जा रही है। इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को प्रत्येक माह पांच हजार रुपए और वर्ष में एक बार एकमुश्त 6000 रुपए मिलेंगे। यह योजना देश की युवा शक्ति के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इस योजना का लक्ष्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका प्रदान करना है। बता दें, कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इस स्कीम की घोषणा की थी। इसी क्रम में मोदी सरकार ने बीते गुरुवार (3 अक्टूबर 2024) को 800 करोड़ रुपए के बजट के साथ पायलट आधार पर इस योजना की शुभारंभ किया।
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए मंत्रालय द्वारा एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इस योजना के जरिए अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार ने देश की प्रमुख 500 कंपनियों में प्रशिक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के सूत्रों के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और एलेम्बिक फार्मा सहित 111 कॉरपोरेट्स ने पोर्टल के लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के भीतर साइन अप कर लिया है। इन कंपनियों के द्वारा 1077 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप की पेशकश की गई है।
योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 में 21 से 24 साल की उम्र के 1,25,000 युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कई क्षेत्रीय भाषाओं में विज्ञापन जारी कर दिए गए है। बताया जा रहा है, कि जहाँ तक संभव हो सकेगा, उम्मीदवार को उसके जनपद या फिर उसके सबसे नजदीकी क्षेत्र में इंटर्नशिप दी जाएगी।
PM Internship Scheme: Individuals aged 21-24 to be offered internships in top 500 companies. pic.twitter.com/ZI19bj9iOH
— DailyBrief (@getdailybrief) October 4, 2024
आवेदन की प्रक्रिया (pminternship.mca.gov.in) पर शुरू होगी। उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है। इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके जरूरी अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनके नाम को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा।
इसके बाद कंपनियाँ 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के बीच अभ्यर्थियों का अपना चयन करेंगी। उम्मीदवारों के पास कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए इंटर्नशिप को स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प होगा। वे 8 से 15 नवंबर तक इस प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार कर सकेंगे। अगर कोई उम्मीदवार प्रस्ताव अस्वीकार करता है तो उसे दो और प्रस्ताव मिल सकते हैं। इसके बाद इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना‘ और ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ के तहत बीमा कवर भी दिया जाएगा। इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके साथ ही कंपनियाँ चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध करा सकती है।