प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार (10 अगस्त 2023) को लोकसभा में गिर गया। मोदी सरकार ने ध्वनि मत से अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया। इस दौरान सदन में विपक्षी दल अनुपस्थित रहे। पीएम मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद को संबोधित करते हुए मणिपुर के लोगों को भरोसा दिलाया, कि केंद्र और प्रदेश सरकार हिंसा प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कि महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों के दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के लोगों से कहा, कि देश उनके साथ है और हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे, वहां शांति का सूरज उगेगा।
मणिपुर में जो अपराध हुआ, वो अक्षम्य है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भरपूर प्रयास कर रही है।
मणिपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि देश आपके साथ है। फिर से शांति की स्थापना होगी और मणिपुर फिर तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।… pic.twitter.com/orvFHy1RM7
— BJP (@BJP4India) August 10, 2023
करीब दो घंटे 14 मिनट के संबोधन के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि जिनका भरोसा नहीं होता है, वो सुनाने के लिए तो तैयार रहते है, लेकिन सुनने का धैर्य उनमें नहीं होता है। असत्य बोलो भाग जाओ, झूठ फैलाओ भाग जाओ. यही इनका खेल है। देश इनसे अपेक्षा ज्यादा नहीं कर सकता है। यदि इन्होंने गृहमंत्री की मणिपुर की चर्चा पर सहमति प्रकट की होती, तो अकेले मणिपुर विषय पर विस्तार से चर्चा हो सकती थी। हर पहलू पर चर्चा हो सकती थी, लेकिन उनको चर्चा में रस नहीं था।
लोकतंत्र में जिनका भरोसा नहीं होता है वो सुनाने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन उनमें सुनने का धैर्य नहीं होता।
अपशब्द बोलो- भाग जाओ,
कूड़ा कचरा फेंको – भाग जाओ,
झूठ फैलाओ – भाग जाओ।– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/hXnMEXh1Ex
— BJP (@BJP4India) August 10, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “वर्षों से एक ही फेल प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करते है। उसकी हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है।” उन्होंने कहा, “जिन लोगों को सिर्फ नाम का सहारा है, उनके लिए कुछ पंक्तियाँ है- दूर युद्ध से भागते नाम रखा रणधीर, भाग्यचंद की आज तक, सोई है तकदीर।”कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि कांग्रेस की महफिल में जो दरबारी हाजिर नहीं होता था, उसे कुछ नहीं मिलता था।
कांग्रेस के प्रोडक्ट की लॉन्चिंग बार-बार क्यों फेल हो जाती है!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से सुनिए… pic.twitter.com/VxIqatD7mJ
— BJP (@BJP4India) August 10, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार विश्वास जताया है। उन्होंने कहा, कि भगवान बहुत दयालु है। वह किसी ना किसी माध्यम से इच्छाओं की पूर्ति करता है। मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूँ, कि ईश्वर ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया। 2018 में भी ये ईश्वर का आदेश था, कि विपक्ष ऐसा प्रस्ताव लेकर आए थे।”
पीएम मोदी ने कहा, “विपक्ष के कुछ दलों के आचरण ने सिद्ध कर दिया है, कि उनके लिए देश से बड़ा दल है। आपको गरीब की भूख की नहीं, सत्ता की भूख आपके दिमाग पर सवार है। आपको देश के युवाओं के भविष्य की नहीं, अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है। उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष से कहना चाहूँगा, कि थोड़ी मेहनत करके आएँ। आपसे 2018 में कहा था, कि मेहनत करके आने, लेकिन पाँच साल में भी कुछ नहीं बदला।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आप बाहर से अपना लेबल तो बदल सकते हैं, लेकिन पुराने पापों का क्या होगा? यही पाप आपको लेकर डूबेंगे। आप ये पाप नहीं छिपा सकोगे।’ पीएम मोदी ने कहा, कि कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है। चुनाव चिह्न से लेकर सब कुछ जो कांग्रेस अपना होने का दावा करती है, वह किसी और से लिया हुआ है। उन्होंने कहा, अपनी कमियों को ढंकने के लिए चुनाव चिह्न और विचारों को भी चुरा लिया गया।