एशियाई खेलों के माध्यम से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मंगोलिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। मंगोलिया की टीम जापान के खिलाफ बुधवार को महज 12 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बता दें, यह स्कोर T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। वहीं इससे पहले 26 फरवरी 2023 को आइल ऑफ मैन की टीम ने स्पेन के खिलाफ 10 रन बनाए थे।
जापान और मंगोलिया की टीम के बीच खेले गए T-20 मुकाबले में जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 217 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मंगोलियाई टीम महज 8.2 ओवर में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जापान की तरफ से 17 वर्षीय तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफोर्ड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में सात रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं अब्दुल समद और मकोतो तानियामा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Mongolia managed to score only 12 runs against Japan, marking the second-lowest total in T20I history 🤯
📸 Japan Cricket pic.twitter.com/YrOIhjHEWn
— CricketGully (@thecricketgully) May 8, 2024
मंगोलिया की टीम की तरफ से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए। जबकि छह बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस तरह से जापान ने यह मैच 205 रनों से अपने नाम किया। जापान की T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह चौथी बड़ी जीत है। हालाँकि रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर दर्ज है। जिसने एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था। उस मैच में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का स्कोर बनाया था और मंगोलिया को 41 रन पर समेट दिया था।