मानसून का मौसम उत्तराखंड में एक बार फिर गति पकड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा राज्य में आगामी 18 अगस्त से अगले तीन दिनों तक भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार जनपद को छोड़कर राज्य भर में बारिश की आशंका है। राज्य के तकरीबन सभी जनपदों के कुछ स्थानों मे हल्की से मध्यम बारिश और गर्जना के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हुई थी, जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहा। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत समेत अन्य जिलों में बारिश हुई है। आगामी कुछ दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने इन परिस्थितियों में सरकार, जिला प्रशासन के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने की सलाह दी है।
District Level Forecast/Warning for Uttarakhand issued on 16/08/2022 pic.twitter.com/e4IzXr1326
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 16, 2022
उल्लेखनीय है, कि राज्य में बीते दो दिनों कि लगातार बारिश के बाद मंगलवार को मौसम में गर्मी महसूस कि गई। मगलवार को सभी जिलों में मौसम लगभग साफ रहा। उमसभरी गर्मी के बीच मंगलवार शाम को मौसम ने रुख बदला और देहरादून समेत कई अन्य इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, अगले 72 घंटों में मौसम लगभग सामान्य रहेगा। 18 अगस्त को नैनीताल व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।