राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023’ के रोड शो पर विभिन्न संस्थाओं के साथ ₹19,385 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के साथ ₹15,000 करोड़ तथा यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप, डिक्सन टेक्नोलॉजी, रेडिसन ग्रुप, ओबरोय ग्रुप, एस एल एम जी, कोमयूस्म, TWI, BSS के साथ निवेश प्रस्ताव पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड में होने वाले इस निवेश से जहाँ प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी ही, साथ ही स्वास्थ्य, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य होंगे। साथ ही इस निवेश के माध्यम से प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे।”
Uttarakhand CMO says, “A roadshow was organized in Delhi regarding the proposed Investor Summit in Uttarakhand in December. On this occasion, Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that Prime Minister Narendra Modi has set a target of providing employment to 10 lakh people in… pic.twitter.com/fKcob8KjJ0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2023
सीएम धामी ने कहा, “रोड शो में निवेशकों के साथ हुआ करार वैश्विक निवेशक सम्मेलन की सफलता को दर्शाता है। इससे राज्य में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों में अवस्थापना विकास, सौंदर्यीकरण के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन में सीएसआर के तहत सहयोग मिलेगा।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि राज्य सरकार की मुख्य चिंता राज्यों से हो रहा पलायन है। पलायन तभी रुकेगा, जब राज्य में निवेश आएगा और उद्योग लगेंगे। इस मौके पर सचिव डॉ. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, एमडी सिडकुल रोहित मीणा व जेएसडबल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक ज्ञान बद्र कुमार उपस्थित रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली के एक होटल में रोड शो के दौरान उत्तराखंड को निवेश के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। सरकार ने जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी समेत अन्य कंपनियों के साथ 19,385 करोड़ के निवेश एमओयू किया गया। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए बुधवार को नई दिल्ली में धामी सरकार और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के बीच 15 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हुआ, जो पंप स्टोरेज परियोजना में निवेश करेगी। इससे एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसके साथ ही यथार्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा में, डीएस ग्रुप ने फूड प्रोसेसिंग, डिक्सन टेक्नोलॉजी ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, रेडिशन ग्रुप ने होटल, ओबरॉय समूह ने रिसॉर्ट, एसएलएमजी ने वेलनेस, कोमयूस्म, टीडब्ल्यूआई, बीएसएस के साथ 4385 करोड़ का एमओयू हुआ। बता दें, लंदन, बर्मिघम, और नई दिल्ली में हुए रोड शो में अब तक 40 हजार करोड़ के निवेश पर करार हुआ है।