ईरान में हिजाब को लेकर भड़का विद्रोह सोशल मीडिया के जरिये सम्पूर्ण विश्व में फैल चुका है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मंदाना करीमी के बाद अब हिजाब को लेकर नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज सेक्रेड गेम्स में अभिनय कर चुकी एलनाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) ने हिजाब का विरोध करते हुए मंगलवार (11 अक्टूबर 2022) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साँझा किया है।
एलनाज नौरोजी में इस वीडियो को उन्होंने ‘मॉय बॉडी-मॉय चॉइस’ का नाम दिया है। इस वीडियो में वह कैमरे के सामने एक-एक करके अपने सारे कपड़े उतारती हुई नजर आ रही है। एलनाज की वीडियो का सोशल मीडिया पर लोग समर्थन कर रहे है। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एलनाज की पोस्ट पर कमेंट किया है।
Anti-Hijab protest goes global!
'My body, my choice': Iranian actor @iamnaaz joins the anti-hijab campaign, removes hijab & burqa in protest.@DEKAMEGHNA & @Shivani703 with more on the story. #Hijab #ElnaazNorouzi pic.twitter.com/NtPvF2IP9X
— TIMES NOW (@TimesNow) October 11, 2022
उर्वशी रौतेला ने लिखा, “हमें आप पर गर्व है क्वीन। हम महिलाओं का समर्थन करते हैं।” वहीं टेलीविजन अभिनेत्री स्मृति खन्ना ने भी कमेंट में सलाम करने वाला इमोजी कमेंट किया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स ने भी एलनाज नोरौजी के इस वीडियो की सराहना की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री एलनाज नौरोजी मूल रूप से ईरान की रहने वाली है। वर्तमान में उनका पूरा परिवार भी ईरान में ही निवास करता है। सितंबर 2022 में भी उन्होंने हिजाब विरोधी प्रदर्शन को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था, कि किस प्रकार ईरान में मामूली बातों को लेकर लोगों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है।
“We don’t want the Islamic Republic of Iran. We just want Iran back.” Iran’s morality police once shoved Elnaaz Norouzi into a van for wearing the wrong kind of trousers. Based in Mumbai now, @_iamnaaz_ said why living in Iran can be very scary for women. pic.twitter.com/1LmqF6d5SP
— Brut India (@BrutIndia) September 23, 2022
जानकारी के लिए बता दें, ईरान में इन दिनों हिजाब विरोधी प्रदर्शन अपने चरम पर है। इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हिजाब नहीं पहनने की वजह से महसा अमीनी की पुलिस की पिटाई के दौरान मौत के बाद हुई थी। इस विरोध प्रदर्शन में अब तक कई नागरिक अपनी जान गँवा चुके है। इसके बावजूद भी यह हिजाब विरोधी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।