पाँच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव वाले चार राज्यों में वोट की गिनती का काम जारी है। अब तक सामने आए रुझानों में भाजपा तीन राज्यों में प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्ताधारी BRS को पछाड़ दिया है। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा 143 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस 59 सीटों पर आगे है। मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं और बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है।
राजस्थान में भाजपा 98 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 76 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, सीपीएम को 2 सीटों पर आगे है, जबकि अन्य 13 सीटों पर आगे हैं। राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें है, जिनमें 199 पर मतदान हुए थे। यहाँ बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत है। वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा 32 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस 29 सीटों पर आगे है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं और यहाँ बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है।
तेलंगाना में कांग्रेस 52 सीटों पर बढ़त बनाये हुई है, जबकि सत्ताधारी बीआरएस 29 सीटों पर आगे है। यहाँ भाजपा 6 और सीपीआई एक सीट पर आगे है। तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें है और बहुमत के आँकड़े के लिए 110 के आँकड़े की जरूरत है।
बता दें, कि हाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है। इनमें रविवार (3 दिसंबर 2023) को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना जारी है। वहीं, मिजोरम में मतगणना का काम सोमवार (4 दिसंबर 2023) को होगा।