उत्तराखंड के नैनीताल में टूरिस्ट को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में दो टूरिस्ट युवतियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य सवार घायल हो गए। सभी टूरिस्ट नोएडा की निजी कंपनी में कार्यरत थे और घूमने आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया, कि घटनास्थल पर न तो घुमावदार मोड़ है और न सड़क संकरी है। हादसे का कारण चालक उमेश कुमार ने ब्रेक फेल होना बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा से एचसीएल कंपनी के 21 कर्मचारी नैनीताल घूमने आए थे। बीते रविवार की शाम यात्री टेंपो ट्रैवलर से लौट रहे थे। घटगड़ के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैवलर रोड में ही पलट गया। हादसे के दौरान वाहन के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। चालक समेत वाहन सवार अन्य 20 टूरिस्ट भी चोटिल हो गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए लिखा, “नैनीताल के कालाढूंगी में एक टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा,” स्थानीय प्रशासन को घायलों को बेहतर उपचार हेतु उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।”
नैनीताल के कालाढूंगी में एक टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
स्थानीय प्रशासन को घायलों को बेहतर उपचार हेतु उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 4, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर को बुलडोजर से सीधा करवाकर भीतर फंसे पर्यटकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान वाहन के नीचे दबी एटा उत्तर प्रदेश निवासी जया शाक्य और सयोनी दुबे ने दम तोड़ दिया। हादसे में जया का सिर धड़ से अलग हो गया तो सयोनी का हाथ बुरी तरह कुचल गया था। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार, ट्रैवलर के पीछे चल रहे वाहन चालक ने बताया, कि टेंपो ट्रैवलर चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया था।