मोबाइल फोन और सस्ते इंटरनेट के चलते आज ऑनलाइन गेमिंग स्टोर कई शहरों में आसानी से उपलब्ध है। कई युवा और बच्चे पैसे जीतने की उम्मीद से ऑनलाइन गेमिंग में अपने हाथ आजमाते है, लेकिन उनमें से अधिकतर के हाथ निराशा लगती है। इसी क्रम में नैनीताल शहर में स्थित एक गेमिंग स्टोर में नाबालिग ने रोजाना दो से तीन हजार का आनलाइन गेम खेलकर पिता को लगभग पौने दो लाख रुपये की चपत लगा दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते सोमवार को नैनीताल के तल्लीताल निवासी एक व्यापारी ने जब अपना बैंक अकाउंट चेक किया, तो उसमें से लगभग पौने दो लाख रुपए की धनराशि गायब मिली। इस संबंध में व्यापारी ने जब घर के अन्य सदस्यों से बात की, तो सभी ने कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया। हालाँकि पिता ने जब अपने नाबालिग बेटे से सख्ती से पूछा, तो उसने आनलाइन गेमिंग की लत को स्वीकार कर लिया और सब कुछ बता दिया।
नाबालिग ने अपने पिता को बताया, कि बीते कुछ वक्त से वह प्रतिदिन दो से तीन हजार रुपये उनके खाते से निकालकर आनलाइन गेम खेलने मल्लीताल स्थित एक गेमिंग स्टोर में जाता था। इस बात की जानकारी लगने के बाद व्यापारी कोतवाली पहुंच गए। नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गेमिंग स्टोर संचालक को भी कोतवाली में बुला लिया।
कोतवाली पुलिस ने बिना परिजनों की स्वीकृति के प्रतिदिन हजारों का आनलाइन गेम खिलवाने पर गेमिंग स्टोर के संचालक को कड़ी फटकार लगाई। कोतवाल हरपाल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कि नाबालिग किशोर के परिजन द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई न करने की बात कही गई थी। जिसके चलते नाबालिग की काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आनलाइन गेमिंग स्टोर संचालक को परिजनों की मंजूरी के बाद ही नाबालिगों को गेम खिलाने के सख्त निर्देश दिए है। इसके साथ ही कोतवाल हरपाल सिंह ने लोगों से अपील की है, कि बच्चों पर कड़ी निगरानी रखें। बच्चे आनलाइन गेम की लत में न फंसे। इसको लेकर उन्हें समय-समय पर जागरूक करते रहे।