अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा बोइंग का सीएसटी-100 स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट पिछले 15 दिनों से अंतरिक्ष में ही अटका हुआ है। गौरतलब है, कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर इसके कारण वहीं फंस गए है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची भारतवंशी सुनीता विलियम्स को अभी एक लंबे अंतराल के लिए वहीं रहना पड़ सकता है, हालांकि पहले यह स्पेस मिशन कुछ ही दिनों का था, लेकिन नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने बताया है, कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी स्टारलाइनर के मिशन की समयसीमा को 45 दिनों से बढ़ाकर 90 दिन करने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन लौटने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है।
Boeing Starliner with Sunita Williams onboard could wait months in space before return as NASA mulls extending mission duration
Read @ANI Story | https://t.co/ZAD0CfJpPK#SunitaWilliams #BoeingStarliner #NASA #InternationalSpaceStation pic.twitter.com/cGSbPfF8Ll
— ANI Digital (@ani_digital) June 29, 2024
स्पेस एजेंसी नासा का कहना है, कि जुलाई की शुरुआत में किसी भी वक्त वापसी का लक्ष्य निर्धारित किया जा सकता है। दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को स्टारलाइनर के साथ परीक्षण उड़ान के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें स्टारलाइनर के साथ 13 जून को धरती पर वापस लौट आना था, लेकिन विमान में तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह संभव नहीं हो पाया।
कई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है, कि दोनों अंतरिक्ष यात्री इस माह की शुरुआत में बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर परिक्रमा प्रयोगशाला में भेजे गए संदिग्ध हीलियम रिसाव के बाद फंस गए है। नासा और बोइंग के उच्च अधिकारियों ने कहा, कि दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटने से पहले खगोलीय घटनाओं के विषय में और अधिक जानने के लिए वक्त का उपयोग कर रहे है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विलियम्स और विल्मोर के लगभग एक हफ्ते तक और अंतरिक्ष में रहने का अनुमान था, जो कैप्सूल की जांच करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन अंतरिक्ष यान को चलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कैप्सूल की प्रणोदन प्रणाली में समस्याओं के कारण नासा और बोइंग को उनकी धरती पर वापसी की योजनाओं को कई बार स्थगित करना पड़ा। इससे उनके सुरक्षित धरती पर वापस आने को लेकर चिंताएं बढ़ गई।